हिंदी पखवाड़ा-2021' कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

हिंदी भाषण प्रतियोगिता में विकाश गिरी अव्वल द्वितीय स्थान पर पल्लवी कुमारी, तथा तृतीय स्थान पर रश्मि पाण्डेय विजयी मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा 'हिंदी पखवाड़ा-2021' कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को नारायणी कक्ष, गांधी भवन परिसर बनकट में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के प्रो. प्रमोद मीणा ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में हिंदी विभाग के प्रो. प्रमोद मीणा ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू के कथन का उल्लेख किया और कहा की आप खेल को खेल की भावना से खेलिए न की हर और जीत की भावना से खेलिए। उन्होंने कहा कि भाषा का प्रचार और प्रसार साहित्यकारों द्वारा होता है। प्रो. मीणा ने कहा की प्रतियोगिता का आयोजन पुरस्कार के लिए नही बल्कि जागृति पैदा करना और भाषा के प्रति आकर्षित करना है। उन्होंने कहा की इस देश की खूबसूरती इसी में है की सभी भाषाएं मिल जुल कर रहे और हम सभी भाषाओं पर गर्व करे। हम अपने आप को जाति , धर्म और क्षेत्र में विभाजित कर लिया है जो यही कारण है की हम हिंद...