Posts

Showing posts from September, 2021

हिंदी पखवाड़ा-2021' कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Image
हिंदी भाषण प्रतियोगिता में विकाश गिरी अव्वल द्वितीय स्थान पर पल्लवी कुमारी, तथा तृतीय स्थान पर रश्मि पाण्डेय विजयी मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा 'हिंदी पखवाड़ा-2021' कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को नारायणी कक्ष, गांधी भवन परिसर बनकट में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के प्रो. प्रमोद मीणा ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में हिंदी विभाग के प्रो. प्रमोद मीणा ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू के कथन का उल्लेख किया और कहा की आप खेल को खेल की भावना से खेलिए न की हर और जीत की भावना से खेलिए। उन्होंने कहा कि भाषा का प्रचार और प्रसार साहित्यकारों द्वारा होता है। प्रो. मीणा ने कहा की प्रतियोगिता का आयोजन पुरस्कार के लिए नही बल्कि जागृति पैदा करना और भाषा के प्रति आकर्षित करना है। उन्होंने कहा की इस देश की खूबसूरती इसी में है की सभी भाषाएं मिल जुल कर रहे और हम सभी भाषाओं पर गर्व करे। हम अपने आप को जाति , धर्म और क्षेत्र में विभाजित कर लिया है जो यही कारण है की हम हिंद

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार के भरतमुनि संचार शोध केंद्र में संचार सूत्रों की उपादेयता पर वेब संगोष्ठी

Image
संचारीभावों में छिपा है भावाभिव्यक्ति का पूरा रहस्य कुलपति ने मीडिया के छात्रों के कौशल विकास पर दिया जोर, विभाग की सराहना की संचार का आशय गतिशीलता और प्रवाह से-प्रो. श्रीप्रकाश पांडेय   मोतिहारीः महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग से संबद्ध आचार्य भरत मुनि संचार शोध केंद्र द्वारा भरत मुनि के संचार सूत्र की वर्तमान में उपादेयता विषय पर वेब संगोष्ठी का आयोजन को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने की। प्रति कुलपति प्रो जी गोपाल रेड्डी का विशेष सान्निध्य भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह विशेष वक्ता बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय के *संस्कृत विभाग के प्रो श्रीकाश पांडेय* ने अपने उद्बोधन के दौरान भरतमुनि के संचार सूत्रों पर प्रकाश डालते हुए संचारी भावों को भावाभिव्यक्ति के संदर्भ में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा स्थाई भाव से ही रसास्वादन होता है अलौकिक आनंद का हेतु भी यही है। उन्होंने कहा कि संचरण का आशय गति से है और  व्याकरण में संचरण करने के भाव को ही सं

वैचारिक पूर्वग्रह से मुक्त होकर संवेदनात्मक विश्लेषण को महत्व देना ही साहित्यिक शोध-प्रो.संजीव कुमार शर्मा

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के हिन्दी विभाग, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के तत्वावधान में 'साहित्यिक शोध:अर्थ स्वरूप एवं समस्याएँ' विषयक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा ने की। प्रति-कुलपति प्रो.जी.गोपाल रेड्डी का सान्निध्य सभी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.विनय कुमार भारद्वाज,आचार्य, हिन्दी विभाग,मगध विश्वविद्यालय,गया,बिहार थे। प्रो.राजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, हिन्दी विभाग ने सभी का स्वागत किया। डॉ. परमप्रकाश, सहायक आचार्य,हिन्दी विभाग, मगध विश्वविद्यालय, गया,बिहार ने वक्तव्य देते हुए शोध प्रक्रिया की जटिलताओं पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रो.संजीव कुमार शर्मा, कुलपति, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार ने कहा कि, आचार्य रामचंद्र शुक्ल की आलोचना दृष्टि उनकी शोध दृष्टि है। शोध की यात्रा आत्मालोचन की यात्रा है। पूर्वग्रह से मुक्त इस यात्रा में हम वैचारिक प्रतिबद्धताओं को महत्व नहीं देते हैं। संवेद

मोहन भागवत ने किया ऑडियो कुंभ का लोकार्पण

Image
पटना।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघसंचालक मोहन भागवत ने गुरुवार को संघ साहित्य के ऑडियो वर्जन को लेकर बनाये गये ऐप्प 'ऑडियो कुंभ' का लोकार्पण किया। इस ऐप के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न पुस्तकों को सुनने की व्यवस्था की गई है। ऐप का निर्माण करने वाले संघ के कार्यकर्ता उत्तम कुमार, सुभाष चौधरी, रूपेश कुमार और शिवम सोनू ने बताया कि संघ के साहित्य का गहरा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने संघ साहित्य को पढ़ने के बाद अपने जीवन की दिशा बदल ली और राष्ट्र के प्रति समर्पित हो गए। आज की व्यस्त जिंदगी में जहां लोग पुस्तक पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन समयाभाव के कारण पुस्तकों को पढ़ने में थोड़ी समस्या आती है, इसलिए ऑडियो वर्जन के माध्यम से संघ की विभिन्न पुस्तकें ऐप में उपलब्ध कराई गई हैं। इस कार्यक्रम में क्षेत्र संघचालक देवव्रत पाहन, सह क्षेत्र प्रचारक रामकुमार, प्रांत संघचालक राजकुमार जी,अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार,उत्पल सहित अन्य पटना महानगर में रहने वाले बिहार के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि संघ के सरसंघचालक  भागवत उत्तर प

13 सूत्री मांगों के लिए कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल

Image
मोतिहारी। बिहार के सभी निकाय कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है। यह हड़ताल 13 सूत्री मांगों के लिए शुरु की गई है। हडताली धरना स्थल पर निगम कर्मचारी महमद इसराइल की संवेदक, इंजीनियर, अफ़सर, जन प्रतिनिधि के गबन घोटाला फ़र्जीवाड़ा के कारण हुए आकस्मिक मौत के लिए दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद फ़िर धरना पर बैठ गए। बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के सचिव भाग्य नारायण चौधरी ने बताया कि मुख्य मांग दैनिक अनुबंध, संविदा, मानदेय, कर्मचारियों की सेवा नियमित करना, अनुकम्पा आधारित नियुक्ति करना, सभी नियमित कर्मचारियों को एक समान वेतन यानि सातवां वेतनमान दिया जाना, सभी कर्मचारी का LIC किया जाना, कर्मचारियों का E.S.I करना, सेवा स्थायी होने तक कम से कम 21000 रुपये मासिक भुगतान करना, सफ़ाई उपकरणो की समय–समय पर उपलब्ध कराना। इस मौके पर धरना सभा को भुपेन्द्र कुमार लाल, भरत राम, विकास पासवान, बिर बहादुर सिंह, संदीप कुमार, सुनिल कुमार, बिन्देश्वर राम, महमद फ़िरोज और अन्य उपस्थित थे।

पं.राजकुमार शुक्ल अध्ययन व अनुसंधान केंद्र का शिक्षक दिवस पर विशेष आयोजन

Image
आचार्य वही, जिनका आचरण अनुकरणीय हो – प्रो. भगत केंद्रीय विवि के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा.बिमलेश को मिला पहला आचार्य चाणक्य सम्मान  बीपीएससी के सदस्य प्रो.अरुण भगत और मेरठ विवि के पत्रकारिता विभाग निदेशक ने दी शुभकामनाएं  मोतिहारी। पंडित राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र मोतिहारी की ओर से शिक्षक दिवस पर ‘भारतीय आचार्य परंपरा एवं शिक्षक धर्म पर व्याख्यान सह आचार्य चाणक्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो.अरुण कुमार भगत ने की | कार्यक्रम में महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा.बिमलेश कुमार सिंह को आचार्य चाणक्य सम्मान से सम्मानित करने के साथ आगामी दिनों में बिहार मूल के निवासियों के लिए तीन और राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा के साथ चंपारण के महान व्यक्तित्व पं.राजकुमार शुक्ल पर शोध और विशेष अध्ययन के लिए दर्जन भर विद्यार्थियों के लिए फेलोशिप की योजना की भी जानकारी दी गई। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के निदेशक प्रो. प्रशांत