Posts

Showing posts from July, 2023

आजादी की लड़ाई में भोजपुरी समाज का योगदान विषयक संगोष्ठी का होगा आयोजन

Image
  - तीन सत्रों में विमर्श के सत्र और कवि गोष्ठी होगी आयोजित - सहभागिता करने वाले लोगों का पंजीकरण निःशुल्क। प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा मोतिहारी। संस्कार भारती बिहार द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 29 जुलाई, 2023 को एम एस कॉलेज, मोतिहारी के सभागार में संगोष्ठी और कवि गोष्ठी का आयोजन होगा। संगोष्ठी का विषय आजादी की लड़ाई में भोजपुरी भाषी क्षेत्र का योगदान पर केंदित है। आयोजन की तैयारी को लेकर शहर के उप-मेयर डॉ. लाल बाबू के निवास पर एक बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. कुमार ने कहा कि भोजपुरी समाज के लोगों का आजादी की लड़ाई में विशेष योगदान है। इस योगदान को आज की युवा पीढ़ी और समाज के सामने लाना महत्वपूर्ण है।   ज्ञातव्य हो कि आजादी की लड़ाई में भोजपुरी क्षेत्र का योगदान उल्लेखनीय और प्रशंसनीय रहा है। बाबू कुंवर सिंह के नेतृत्व में हुई लड़ाई का वर्णन करते हुए बाबू तोफा राय ने लिखा था- खप्प करि असि घुसे लोथि गिरे भूमि धप्प/गोरा सिक्ख कटत देखि आयर दहलल नू/ भूखल बाघ अस वीर भोजपुरी

अभाविप के स्थापना दिवस पर केविवि में संगोष्ठी का आयोजन

Image
मोतिहारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अभाविप महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा दीनदयाल उपाध्याय परिसर में संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया । परिचर्चा का विषय "मीडिया और राष्ट्र चेतना" था । कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पांजलि से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्र ने की । उन्होंने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और शिक्षा और विद्यार्थी हित के लिए इसका योगदान अतुलनीय है । आजादी के अमृतकाल में विद्यार्थी परिषद के लिए राष्ट्र पुनर्निर्माण की यह यात्रा सुगम होती जा रही है ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में विद्यार्थी परिषद एवं इसके कार्यकर्ताओं का योगदान रहा है ।  मुख्य अतिथि डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कार और आत्मनिर्भरता प्रदान करने में योगदान देती है। उन्होंने परिषद के ध्येय वाक्य ज्ञान शील एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित कि

पांचवां ‘अटल मिथिला सम्मान’ बहुमुखी प्रप्रतिभाएं होंगी सम्मानित

Image
अटल भारत फाउंडेशन ने देश ही नहीं विदेशों में भी राष्ट्र सेवा के लिए अपने देश के विभूतियों को सम्मान देकर एवं क्षेत्रीय समस्याओं को विश्व पटल पर रखकर राष्ट्र सेवा की मिसाल कायम की है। सात समंदर पार इंग्लैंड  में पिछले साल बिहार विमर्श का भव्य आयोजन कर अटल भारत फाउंडेशन ने एक नया कीर्तिमान बनाया। अटल भारत फाउंडेशन लगातार चार वर्षों से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित ‘अटल मिथिला सम्मान’ का आयोजन करता रहा है। इसी परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष पाँचवें संस्करण में “अटल मिथिला सम्मान” का आयोजन और बड़े पैमाने पर करते हुए उन्नत बिहार की परिकल्पना के साथ “बिहार विमर्श 2023” की रुपरेखा भी खींची जा रही है। ये भव्य आयोजन राजधानी के प्रसिद्ध होटल ताज पैलेस के दरबार हॉल में 9 जुलाई 2023 को हो रहा है। इस दौरान देश-विदेश में रह रहे भारतीयों को देशसेवा में उत्कृष्ट योगदान और उपलब्धि के लिए अटल मिथिला सम्मान से नवाजा जाएगा।  इस साल सम्मान पाने वालों में मुख्य तौर पर मीडिया के क्षेत्र से टीवी टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, गुड न्यूज टुडे की प्रब