आज तक क्यों नहीं हुई मोबाइल चोरी होने पर FIR,

आपबीती घटना, सच्ची घटना बहुत कम ही मिलेंगे आपको दिनांक 11 फरवरी 2021 की बात है। मैं मोतिहारी शहर के नजदीक चैलाहाँ बाजार में मछली एवं अन्य समाने खरीदने के लिए मोटरसाइकिल से उतरा। उसके बाद मछली देखने लगा। मछली खरीदने के बाद वहीं मछली बाजार में ही एक बड़ा सा किराना दुकान था। घर से माँ का फोन आया था। धनिया और अन्य चीजें खरीद लाने के लिए। जब मेरे पिताजी बोले अमृत मां से फोन कर पूछ लो और क्या चाहिए। तब मैंने कहा पिताजी मोबाइल दीजिएगा। जैसे ही उन्होंने जैकेट के पॉकेट में हाथ लगाया। तो मोबाइल गायब थी। मुझे शक हुआ कि मोबाइल पॉकेट से निकाल लिया गया। वहां उपस्थित लोगों से पूछा मालूम नहीं चला। एक वही परिचित सब्जी वाला से फोन लेकर पिताजी मेरे पास फोन किए। अमृत मोबाइल कोई चुरा लिया। वहां स्थित किराना दुकान में CCTV कैमरा लगा हुआ था। मैं उनसे बोला मेरा मोबाइल चोरी हो गया है। आपका CCTV कैमरा देखना है। तो उन्होंने कहा आप कल सुबह में आइयेगा। उस समय दुकान पर भीड़ नहीं रहती । आराम से दिखा देंगे। और मैं घर आ गया। घर आकर पिताजी बोले अमृत जब मैं मछली खरीद रहा था वहां एक व्यक्ति ...