निबंध लेखन में पल्लवी और आशु वक्तृता प्रतियोगिता में माधुरी सिंह व रितेश सिंह अव्वल

-गांधी जयंती व केविवि के छठे स्थापना दिवस समारोह पर कार्यक्रम आयोजित -निबंध लेखन प्रतियोगिता और आशु वक्तृता से कार्यक्रम का आगाज़ 30 सितंबर ,2022 मोतिहारी। गांधी जयंती एवं छठे स्थापना दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय परिसर मे किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय "चम्पारण सत्याग्रह का अखिल भारतीय प्रभाव " था। जिसका संयोजन प्रबंध अध्ययन विभाग की डाॅ.सपना सुगंधा व मीडिया अध्ययन विभाग के डाॅ. परमात्मा कुमार मिश्र ने की। प्रतियोगिता के निर्णायक राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. नरेंद्र सिंह एवं गांधी अध्ययन विभाग के डॉ. अभय विक्रम सिंह थे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुल 17 अभ्यार्थियों ने अपनी कुशल लेखनी का प्रदर्शन किया। जिसमें मीडिया अध्ययन विभाग से चार, काॅमर्स एवं एम. बी. ए. विभाग से तीन, पुस्तकालय विज्ञान विभाग से दो एवं राजनीति विज्ञान विभाग, कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं अंग्रेज़ी विभाग से एक-एक विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मीडिया अध्ययन विभाग के बीएजेएमसी चतुर्थ सेमेस्...