Posts

Showing posts from September, 2022

निबंध लेखन में पल्लवी और आशु वक्तृता प्रतियोगिता में माधुरी सिंह व रितेश सिंह अव्वल

Image
-गांधी जयंती व केविवि के छठे स्थापना दिवस समारोह पर कार्यक्रम आयोजित -निबंध लेखन प्रतियोगिता और आशु वक्तृता से कार्यक्रम का आगाज़ 30 सितंबर ,2022 मोतिहारी। गांधी जयंती एवं छठे स्थापना दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय परिसर मे किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय "चम्पारण सत्याग्रह का अखिल भारतीय प्रभाव " था। जिसका संयोजन प्रबंध अध्ययन विभाग की डाॅ.सपना सुगंधा व मीडिया अध्ययन विभाग के डाॅ. परमात्मा कुमार मिश्र ने की। प्रतियोगिता के निर्णायक राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. नरेंद्र सिंह एवं गांधी अध्ययन विभाग के डॉ. अभय विक्रम सिंह थे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुल 17 अभ्यार्थियों ने अपनी कुशल लेखनी का प्रदर्शन किया। जिसमें मीडिया अध्ययन विभाग से चार, काॅमर्स एवं एम. बी. ए. विभाग से तीन, पुस्तकालय विज्ञान विभाग से दो एवं राजनीति विज्ञान विभाग, कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं अंग्रेज़ी विभाग से एक-एक विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मीडिया अध्ययन विभाग के बीएजेएमसी चतुर्थ सेमेस्

केविवि में गाँधी जयंती एवं छठे स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा भव्य आयोजन

Image
गाँधी जयंती और स्थापना दिवस के दिन प्रार्थना सभा, चलचित्र प्रदर्शनी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन  30 सितम्बर को दीनदयाल परिसर में निबंध प्रतियोगिता और गाँधी भवन में आशु वक्तृता प्रतियोगिता आयोजित मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में गांधी जयंती एवं विवि के छठे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश के संरक्षण में आयोजित होंगे। कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एक समिति गठित की गई है जिसके चेयरमैन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बिमलेश कुमार सिंह और सदस्य सचिव डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र हैं।   कार्यक्रमों का शुभारम्भ 30 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से दीनदयाल परिसर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता से होगा। निबंध प्रतियोगिता का विषय 'चंपारण सत्याग्रह का अखिल भारतीय प्रभाव' हैं। जिसका संयोजन प्रबंध अध्ययन विभाग की डॉ. सपना सुगंधा एवं मीडिया अध्ययन विभाग के डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र करेंगे। अपराह्न 02 बजे से आशु वक्तृता प्रतियोगिता (ऑ

अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के उपलक्ष्य पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

Image
मोतिहारी। अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के उपलक्ष्य पर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग के द्वारा “अशांत विश्व में शांति की खोज" विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में एगोन स्पीगेल (वेचता विश्वविद्यालय,जर्मनी) और प्रो. जेनेट गर्सन ( अंतरराष्ट्रीय शांति शिक्षण संस्थान, USA) ने ई- माध्यम से शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के कुलपति प्रोफ़ेसर आनंद प्रकाश ने की। गांधी एवं शांति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सुनील महावर ने अतिथियों का स्वागत किया। अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार के समन्वयक डॉक्टर असलम खान ने स्वागत वक्तव्य देते हुए अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस वेबीनार का विषय प्रवर्तन प्रस्तुत किया। वेबिनार में शामिल विद्वानों का परिचय देते हुए डॉ. असलम ने कहा कि शांति के लिए हमारे सामने अनेक चुनौतियों विद्यमान हैं।   प्रथम वक्ता प्रो. जेनेट ने कहा कि शांति शिक्षा को व्यक्तिगत तौर पर प्रशिक्षण के रूप में देना चाहिए जिससे कि एक व्यक्ति से एक अच

सोशल मोबिलाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए मीडिया के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र

Image
मोतिहारी। 21 सितंबर 2022   जिलाधिकारी महोदय के द्वारा गार्जियंस ऑफ चम्पारण एवम ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं के सोशल मोबिलाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी ,मोतीहारी के मीडिया स्टडीज के छात्रों अमर्त्य, विकास, अंकित, तान्या एवम पूजा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।  छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक उपाय बताते हुए उन्होंने शुभकामनाएं भी दी ।  डीपीओ मनरेगा ने बताया कि ऊक्त मीडिया स्टडीज  के छात्रों  द्वारा गार्जियंस ऑफ चम्पारण अभियान के तहत हैशटैग कम्पेन चलाने सहित फेसबुक एवम ट्विटर हैंडल को विकसित किया गया। जिले में अभी तक 85 हजार व्यक्ति गार्जियंस ऑफ चम्पारण अभियान से जुड़ कर पुराने वृक्षों के संरक्षण हेतु सक्रिय योगदान दिया जा रहा है।  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अन्य विद्यार्थियों के लिए इस तरह के कार्य को अनुकरणीय बताया। मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष  डॉ. अंजनी कुमार झा ने विभाग के विद्यार्थियों द्वारा गार्जियंस ऑफ चंपारण अभियान को लेकर

मुर्गी पालन को अपना कर महिलाएं अपना जीवन स्तर सुधारें

Image
दिनांक 13 सितंबर 2022 को नाबार्ड प्रायोजित एल.ई.डी.पी  कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषक विकास समिति मोतिहारी के द्वारा छौड़ादानो प्रखण्ड के हिरमनी पुरूषोत्तम में संचालित तीसरे बैच के 30 प्रतिभागियों के मुर्गी पालन का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन नाबार्ड डीडीएम आनंद अतिरेक और कृषक विकास समिति, मोतिहारी के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद की सयुंक्त अध्यक्षता में किया गयाl डीडीएम ने महिलाओं से मुर्गी पालन से संबन्धित कई प्रश्न पुछे और उन्होंने महिलाओं को लगन से ज्ञान प्राप्त करने की सलाह दी। साथ ही आनंद ने कहा कि नाबार्ड का ये कार्यक्रम तभी सफल होगा जब कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं मुर्गी पालन को एक रोजगार के रूप मे अपनाएँगी और अपने जीवन स्तर में सुधार लाएँगी। उन्होंने ये भी बताया कि कृषक विकास समिति न केवल ये प्रशिक्षण करवाएगी बल्कि इच्छुक  महिलाओं को बैंक से ऋण प्राप्त करवाने में भी पूर्ण सहयोग करेगी। कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने महिलाओं को सूचित किया कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम के बाद दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाएगा जिसके बाद प्रमाण पत्र एवं स्

मगांकेविवि के मीडिया अध्ययन विभाग में मनाया गया शिक्षक दिवस

Image
-छात्रों ने बताए मन के भाव: मुझे बनाने में स्वयं को मिटा देने वाले गुरु तुम हो - छात्रा पल्लवी ।  मोतिहारी, 05 सितंबर 2022 ।   महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने की। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए डॉ. झा ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर हम सभी को उनके कर्मों व पदचिन्हों पर चलना चाहिए । अपने पत्रकारीय जीवन में छात्रों को सकरात्मकता के साथ आगे बढ़कर चुनौतियों से लड़कर आगे बढ़ना चाहिए । विभाग के सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए अपनी बात रखी ।  विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन की शुरुवात कबीर की पंक्ति "गुरु गोविन्द दोऊ खड़े , काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने , गोविन्द दियो बताय" से की । कहा कि गुरु शिष्य की जोड़ी सिर्फ अकादमिक शिक्षा से ही संबंधित नहीं होती है बल्कि यह रिश्ता विद्यार्थियों के वर्ग में पहुँच

केविवि के मीडिया अध्ययन विभाग में हुआ चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

Image
 विद्यार्थियों ने दिखाया फोटोग्राफी का हुनर प्रथम स्थान के लिए काजल कुमारी, द्वितीय स्थान के लिए शाजिया तबरेज तथा तृतीय स्थान के लिए संयुक्त रूप से सतीश चंद्र व लक्ष्मी का चयन मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग में बीजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा तैयार चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित विश्वविद्यालय के शोध एवं विकास संकाय के अधिष्ठाता प्रो. संतोष त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल के सदस्य द्वय वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्र और वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी जी थे। सीएसआईसीटी संकाय के डीन प्रो. विकास पारीक एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संयोजन मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने किया।     प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रो.