रचनात्मक उत्पादकता में निहित है एजुकेशन 4.0 का सार : डॉ० जॉय

एस०एम०एस० में आयोजित साथ दिवसीय एफ०डी०पी० का हुआ समापन गेमिंग गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों ने सीखा नई तकनीक आधारित शिक्षण पद्धति का गुण वाराणसी, 22 अगस्त: स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज, वाराणसी में आयोजित सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम "फैकल्टी प्रेपयर्डनेस टुवर्ड्स एजुकेशन 4.0" के अंतिम दिन समापन सत्र का आयोजन किया गया I समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कोचीन विज्ञान व तकनीकी विश्वविद्यालय के डॉ० मनु मेल्विन जॉय उपस्थित रहे I उन्होंने शिंक्षण और सीखने की प्रक्रिया को गेमिंग गतिविधियों के माध्यम से मनोरंजक व प्रभावशाली बनाने के लिए जोर देते हुए कहा कि आज भी हार्ड वर्क स्मार्ट वर्क की अपेक्षा कहीं असरदार है I आभासी वास्तविकता के इस दौर में जरूरी है कि शिक्षक टेक्नोफ्रेंडली होने के साथ साथ रचनात्मक उत्पादकता को बढ़ावा दें I इंडस्ट्री और शिक्षा के सबसे नवीनतम संस्करण 4.0 की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए डॉ० जॉय ने कहा कि निःसंदेह तकनीकी कौशल, रचनात्मकता और नये अवसरों की प्रचुरता ही आने वाले समय में इसकी महत्ता प्रमाणित करेंगे I इसलिए यह हम सभी क...