Posts

Showing posts from August, 2022

रचनात्मक उत्पादकता में निहित है एजुकेशन 4.0 का सार : डॉ० जॉय

Image
एस०एम०एस० में आयोजित साथ दिवसीय एफ०डी०पी० का हुआ समापन  गेमिंग गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों ने सीखा नई तकनीक आधारित शिक्षण पद्धति का गुण   वाराणसी, 22 अगस्त: स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज, वाराणसी में आयोजित सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम "फैकल्टी प्रेपयर्डनेस टुवर्ड्स एजुकेशन 4.0" के अंतिम दिन समापन सत्र का आयोजन किया गया I समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कोचीन विज्ञान व तकनीकी विश्वविद्यालय के डॉ० मनु मेल्विन जॉय उपस्थित रहे I उन्होंने शिंक्षण और सीखने की प्रक्रिया को गेमिंग गतिविधियों के माध्यम से मनोरंजक व प्रभावशाली बनाने के लिए जोर देते हुए कहा कि आज भी हार्ड वर्क स्मार्ट वर्क की अपेक्षा कहीं असरदार है I आभासी वास्तविकता के इस दौर में जरूरी है कि शिक्षक टेक्नोफ्रेंडली होने के साथ साथ रचनात्मक उत्पादकता को बढ़ावा दें I इंडस्ट्री और शिक्षा के सबसे नवीनतम संस्करण 4.0 की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए डॉ० जॉय ने कहा कि निःसंदेह तकनीकी कौशल, रचनात्मकता और नये अवसरों की प्रचुरता ही आने वाले समय में इसकी महत्ता प्रमाणित करेंगे I इसलिए यह हम सभी क

व्यावहारिक पत्रकारिता की बारीकियों से रूबरू हुए विद्यार्थी

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों की शैक्षणिक भ्रमण मुजफ्फरपुर के दैनिक भास्कर समाचारपत्र के मीडिया हाउस में हुई। शैक्षणिक भ्रमण विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा, सहायक प्रोफेसर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र एवं डॉ. सुनील दीपक घोड़के की देख-रेख में सम्पन्न हुई।          दैनिक भास्कर, मुजफ्फरपुर के स्थानीय संपादक दिग्विजय कुमार ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमें मल्टी टास्किंग होने की आवश्यकता है। साथ ही साथ हमें अपने कौशल पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र हैं, जहां हमें तब तक सवाल पूछते रहना है जब तक कि हमारी जिज्ञासा खत्म ना हो जाए। दैनिक भास्कर, मुजफ्फरपुर के समाचार संपादक राजेश रॉय ने विद्यार्थियों को मीडिया हाउस के विभिन्न विभागों और कार्यप्रणाली से परिचय कराया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को रूचि के अनुसार करियर चुनने की सलाह दी। उन्होंने रिपोर्टर, विज्ञापन विभाग, वित्त विभाग सर्वर, एवं एड

मीडिया विभाग के विद्यार्थियों का मीडिया संस्थान में शैक्षणिक भ्रमण

Image
विद्यार्थियों को संपादकीय विभाग की कार्यप्रणाली और प्रिंटिंग तकनीक की दी गई जानकारी                              मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग एमजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की शैक्षणिक भ्रमण मुजफ्फरपुर के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस प्रभात खबर में हुई। यह भ्रमण विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा, सहायक प्रोफेसर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र एवं डॉ. सुनील दीपक घोड़के के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।        प्रभात खबर के स्थानीय संपादक पवन प्रत्यय द्वारा संपादकीय विभाग की कार्यप्रणाली और तकनीकी उपयोग से सम्बंधित तथ्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। समाचार संकलन, समाचार लेखन, पेजिनेशन, प्लेट मेकिंग, मुद्रण और प्रसार सम्बन्धी समाचारपत्र निर्माण प्रक्रिया पर उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता या किसी भी विषय के विद्यार्थियों का निर्धारित उद्देश्य होना चाहिए। बिना उद्देश्य के हमारा श्रम निरर्थक है।  पत्रकारिता को कैरियर के रूप में अपनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे और सच्चे लोगों की हर जगह कद

कुलाधिपति से मिले अभाविप कार्यकर्ता, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Image
मोतिहारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल मोतिहारी दौरे पर आए केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात कर छात्रों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के साथ संगठन की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए विद्यार्थी परिषद बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्यप्रमुख जाहन्वी शेखर ने कुलाधिपति को पुष्प गुच्छ साथ हीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशन श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया । इस मौके पर जाहन्वी शेखर कहा की महामारी के प्रभाव के बाद परिसर जब छात्रों के लिए पुनः खोले गए हैं ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान छात्रों के शैक्षणिक नुकसान की भरपाई पर नहीं है । वहीं कार्यकारणी सदस्य किशन श्रीवास्तव ने पुस्तकालय की समस्या को रखते हुए कहा हमारा विवि चुकी अस्थाई परिसरों में संचालित हो रहा है ऐसे में पुस्तकालय को एक स्थान पर केंद्रित कर देने से छात्रों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।  विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष मंगल सिंह ने अभाविप की वर्तमान कार्यों एव

मंगाकेविवि में पुस्तक लोकार्पण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न

Image
मोतिहारी ।  महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि में आजादी के अमृत महोत्सव और अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को पुस्तक लोकार्पण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुई।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गाँधीवादी चिंतक एवं समाजसेवी श्री बृज किशोर सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए गांधी जी के विचारों को सबके सामने रखा और देश की सामाजिक समरसता एवं आर्थिक आजादी को राष्ट्र हित में सही ढंग से प्रसारित करने की बातें कहीं ।  वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केविवि के कुलाधिपति पद्म श्री डॉ. महेश शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में खादी उद्योग एवं स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने पर बल दिया । साथ ही बताया कि देश में आजादी के बाद से पश्चिमी सभ्यताओं को चलन जोरों शोरों हुआ है जो कहीं न कही हमारी भारत की खूबसूरती को धूमिल कर रही है। यह भी कहा कि भारतीयों को सनातनपरंपरा और धर्म से जुड़कर गांधी जी के विचारों पर अग्रसर होना चाहिए। सभी से आग्रह किया कि सभी गाँव, कृषि, खादी उद्योग को बढ़ावा देते हुए गांधीजी के सपनों को साकार करें। केविवि के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने स्वतंत्रता के बाद

मंगाकेविवि के मीडिया अध्ययन विभाग में संपन्न हुआ प्रतियोगिता

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम अयोजित किए जा रहे है।  आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में उत्सुकता दिखीं। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आएं प्रतिभागियों की टीम को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्विज प्रतियोगिता से छात्रों का बौद्धिक और प्रतियोगी भावना का भी विकास होगा। उन्होंने विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए समय समय पर इस तरह के प्रतियोगिताओं को आयोजित करवाने की बात कही। कार्यक्रम में डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र एवम् क्विज प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने अपना मार्गदर्शन देकर सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (1857) से लेकर स्वतंत्रता प्राप्ति (1947) तक की पत्रकारिता एवं स्वत

अभाविप केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई का पुनर्गठन, मंगल बने अध्यक्ष व आशीष उपाध्यक्ष

Image
मोतिहारी। आज अभाविप महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई का पुनर्गठन विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय परिसर में हुआ जिसमे वर्ष 2022 - 23 के लिए मंगल सिंह चंदेल को विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष एवं आशीष कुमार,कौशल कुमार,जय कुमार,राम प्रवेश एवं राहुल जायसवाल को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया ।  वहीं अमन कुमार को सचिव व ऋषभ कुमार,आदित्य कुमार,रश्मि पाण्डेय, दीपक कुमार तथा स्नेहा सिंह को सह सचिव मनोनित किया गया । कोषाध्यक्ष का दायित्व तपस सरकार v सोशल मीडिया प्रमुख व सह - प्रमुख का दायित्व क्रमशः विकाश कुमार और पूजा कुमारी को दिया गया है । साथ ही ऋत्विज भारद्वाज और जूही कुमारी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है । राष्ट्रीय कला मंच के लिए मनोनित सदस्यों में विश्वविद्यालय प्रमुख डॉ. अनुपम कुमार को बनाया गया है । वहीं शशि रंजन को संयोजक व प्रियम और तामिन मिजे को सह संयोजक बनाया गया है । वहीं शोध के लिए विश्वविद्यालय प्रमुख का दायित्व डॉ. विश्वेश वाग्मी को दिया गया है । मनीष भारती को संयोजक व कृष्ण कुमार और मनु कौशिक को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है ।  एसएफडी विश्वविद्यालय प्रम

मंगल अध्यक्ष व आशीष उपाध्यक्ष मनोनीत

Image
अभाविप केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई का पुनर्गठन, मोतीहारी। अभाविप महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई का पुनर्गठन महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय परिसर में हुआ जिसमें वर्ष 2022 - 23 के लिए मंगल सिंह चंदेल को विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष एवं आशीष कुमार को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया । वहीं अमन कुमार को मंत्री मनोनित किया गया । अभाविप प्रदेश अध्यक्ष ममता कुमारी ने सभी दायित्वधारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिषद विद्यार्थी हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहता है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की नवगठित इकाई राष्ट्रवाद की विचारधारा के साथ कार्य करते हुए संगठन को और मजबूत करने का कार्य करेगी । अभाविप प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अंजनी श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के समग्र और समुचित  विकास के लिए कार्य करेगा । उन्होंने इकाई के नव-दायित्वधारियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया ।  धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बिहार के केंद्रीय विवि कार्य प्रमुख जाह्नवी शेखर ने सभी दायित्वाधारियो॑ को शुभकामनाएं दी तथा प्रदेश अध्यक्ष एवं