Posts

Showing posts from October, 2022

केविवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर अभाविप ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

Image
कुलपति की नियुक्ति समेत विद्यार्थियों की अन्य समस्याओं को लेकर लिखा पत्र मोतिहारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई) ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिखा है । साथ ही शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को भी इसकी प्रति भेजी गई है । विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति सहित गर्ल्स कॉमन रूम का निर्माण, लैब की सुदृढ़ीकरण, कैंटीन एवं छात्रावास निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर अभाविप ने विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था जिसमें विभिन्न विभागों के लगभग 450 विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर किए ।  ईकाई अध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में अस्थायी कुलपति होने के कारण विद्यार्थियों को आए दिन विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है । स्थायी कुलपति की अनुपस्थिति में विश्वविद्यालय के विकास की गति धीमी पड़ गई जिससे की विद्यार्थियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है । स्थायी कुलपति की नियुक्ति विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के हित में है । उपाध्यक्ष आशीष कुमार

मेहसी सेंट्रल स्कूल के सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Image
मेहसी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मेहसी सेंट्रल स्कूल में प्रथम जाँच परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के सभागर में हुआ। जहाँ प्रथम जाँच परीक्षा में शामिल सफल छात्र एवं छात्राओं को मेहसी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पवन कुमार सिंह द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में जाँच परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए, मेहसी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पवन कुमार सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया साथ ही जो विद्यार्थी इस बार सफल नही हो पाये है, उनके हौसले को बढ़ाया। मेहसी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पवन कुमार सिंह सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए, कहा कि बेहतरीन और योग्य शिक्षकों के निर्देशन में मेहसी सेंट्रल स्कूल के बच्चें हमेशा से विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यार्थियों की सफलता ही संस्था का एकमात्र लक्ष्य है। भविष्य में यही बच्चें ऊंचे पदों पर जाकर गांव, समाज, अभिभावक और विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि सभी सफल विद्यार्थ

चित्रकला भावाभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम-कुलपति

Image
-केविवि स्थापना दिवस समारोह 2022 का हवन-यज्ञ से विधिवत शुभारम्भ -स्वरचित काव्य पाठ का हुआ आयोजन मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह 2022 की विधिवत शुरुआत विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर, जिला स्कूल में हवन-यज्ञ से हुई। मुख्य यजमान के रूप में कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश शामिल हुए। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-यज्ञ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक संस्कृत विभाग के सह-आचार्य डॉ. श्याम कुमार झा थे। हवन -यज्ञ में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।  स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में दिन का दूसरा कार्यक्रम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन चाणक्य परिसर में कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। जिसके संयोजक कम्प्यूटर साइंस के सहायक आचार्य डॉ. विपिन कुमार थे।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा कि चित्रकला भावाभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। इसमें एकाग्रता, कलात्मकता और सूक्ष्म दृष्टि का विशेष महत्व है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्

केविवि के षष्ठ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन

Image
मोतिहारी।  केविवि के स्थापना दिवस समारोह पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वृहस्पति सभागार, बुद्ध परिसर में किया गया। अध्यक्षता महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने की।           मुख्य अतिथि प्रो.वैद्यनाथ लाभ, कुलपति, नव नालन्दा महाविहार, नालन्दा , विशिष्ट अतिथि प्रो.विजय कुमार कर्ण , अध्यक्ष, संस्कृत विभाग, नव नालन्दा महाविहार,नालन्दा एवं दूसरे विशिष्ट अतिथि श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी सह-समाहर्ता ,पूर्वी चम्पारण थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।     बतौर मुख्य अतिथि प्रो.वैद्यनाथ लाभ, कुलपति, नव नालन्दा महाविहार, नालन्दा ने कहा कि शिक्षा का सही अर्थ चरित्रवान एवं ज्ञानवान होना है। उन्होंने कहा कि गाँधी भी यही चाहते थे कि ऐसी शिक्षा हो जो मानवीय सद्गुणों से युक्त हो। उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले विद्यार्थियों के लिए यह प्रेरणास्रोत का काम करेगा।  अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने विवि की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और जो भी कमियां रह गई है उसे समाप्त करने का सं