Posts

Showing posts from July, 2021

देवेंद्र दीपक के साहित्य में जीवन दर्शन की भरमार: प्रो. अरुण कुमार भगत

Image
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरुण कुमार भगत ने कहा कि समाज को 'पानी से नहाया हुआ व्यक्ति स्वच्छ होता है और पसीने से नहाया व्यक्ति पवित्र होता है।' और 'अपनी कलम से खाई नहीं कुआँ खोदो, ताकि लोगों की प्यास बुझे।' नई दिल्ली। 'डॉ. देवेंद्र दीपक के साहित्य में सूक्तियों की भरमार है। इन सूक्तियों में जीवन-दर्शन छिपा हुआ है। इनपर बड़े स्तर पर शोध होना चाहिए। उनकी रचना या लेखन में सांस्कृतिक और सामाजिक उन्मेष के साथ-साथ सामाजिक समरसता है।' ये बातें बिहार लोकसेवा आयोग के सदस्य और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ. ) अरुण कुमार भगत ने कहीं। उन्होंने कहा कि समाज को 'पानी से नहाया हुआ व्यक्ति स्वच्छ होता है और पसीने से नहाया व्यक्ति पवित्र होता है।' और 'अपनी कलम से खाई नहीं कुआँ खोदो, ताकि लोगों की प्यास बुझे।' जैसे विचार देनेवाले डॉ. दीपक निश्चित ही काव्य-पुरुष हैं। उक्त वक्तव्य उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार, राष्ट्र-चिंतक एवं काव्य-पुरुष डॉ. देवेन्द्र दीपक

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा काव्य-पुरुष डाॅ. देवेंद्र दीपक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन

Image
कार्यक्रम में देश के वरिष्ठ स्वनामधन्य पत्रकार और साहित्यकार होंगे शामिल अनुभवी लोगो की टीम द्वारा ई- संगोष्ठी की तैयारी जोरों पर नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार , राष्ट्र-चिंतक व काव्य-पुरुष डाॅ. देवेंद्र दीपक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का  का आयोजन 31 जुलाई, 2021 को अपराह्न 03.00 बजे से किया जा रहा है। काव्य पुरुष डॉ. देवेंद्र दीपक के जन्मदिवस पर आयोजित इस संगोष्ठी में उद्घाटन समारोह के अतिरिक्त दो और सत्र आयोजित होंगे।   संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता श्री रामबहादुर राय, वरिष्ठ पत्रकार एवं अध्यक्ष, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र करेंगे। इस सत्र में विशेष सान्निध्य प्राप्त होगा काव्य-पुरुष डाॅ. देवेंद्र दीपक, भोपाल जी का। मुख्य वक्ता प्रो. नंदकिशोर पांडेय ,वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा एवं विशिष्ट वक्ता प्रो. अरुण कुमार भगत  सदस्य, बिहार लोकसेवा आयोग, पटना होंगे। स्वागत-वक्तव्य प्रो. सच्चिदानंद जोशी , सदस्य-सचिव, इंदिरा गांधी

पप्पू यादव की रिहाई समेत विभिन्न मांगों पर दूसरे दिन जाप ने रखा भूख हड़ताल, महंगाई पर जताया विरोध

Image
मोतिहारी। जन अधिकार पार्टी (लो०) के  द्वारा जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में बढ़ती हुई महंगाई , बाढ़ राहत में सरकारी राहत नही पहुचाने ,ओबीसी को आरक्षण खत्म करने ,जाप सुप्रिमो पप्पू यादव जी की रिहाई, निजीकरण ,जनसंख्या नियंत्रण कानून समेत अन्य मांगों की लेकर लगातार दूसरे दिन भूख हड़ताल किया । जन अधिकार पार्टी (लो0) के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि  लगातार पेट्रोल ,डीजल के कीमतो में बढ़ोतरी हो रही है ,लोग बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त है, जाप के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि जब एनडीए विपक्ष में थी तो स्मृति ईरानी जी प्रधनमंत्री को अपना चूड़ी भेजती थी लेकिन स्मृति ईरानी जी अभी के बढ़ती हुई  महंगाई पर क्यो कुछ नही बोल रही है ,जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि क्या स्मृति ईरानी जी अब अपनी चूड़ियां प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भेजेगी। जाप के जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि  बिहार की जनता बाढ़ से त्रस्त है और मुख्यमंत्री जी हवाई सर्वेक्षण कर खानापूर्ति करने में व्यस्त है। बाढ़ राहत के नाम पर भारी अनियमितता हो रही है, जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जाप सुप्रिमो पप्पू यादव जी को

महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे: उमाशंकर प्रसाद

Image
मोतिहारी। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित 30 बालिकाओं एवं बेरोजगार महिलाओं को सिलाई -कटाई-बुनाई प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कृषक विकास समिति मोतिहारी के तत्वाधान में मनोकामना सिलाई कटाई बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र आरम्भ किया गया।केंद्र का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने चकिया प्रखण्ड अन्तर्गत कुंअरपुर पंचायत के हसनपुर गांव में किया। उद्घाटन भाषण मे अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सिलाई- कटाई -बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र नहीं रहने के कारण गांवों में रहने वाली लड़कियां एवं बेरोजगार महिलाएं सिलाई कटाई बुनाई प्रशिक्षण प्राप्त नही कर पाती हैं। किसान-मजदूर परिवार की लड़कियां तथा महिलाएं आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा नहीं बन पाती थी। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।संचालन प्रशिक्षण केन्द्र की संचालिका श्री मति पार्वती देवी ने की । श्रुति कुमारी-नेहा कुमारी - सुरभि कुमारी- चांदनी खातून - तमन्ना खातून इत्यादि प्रशिक्षणार्थियों ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि अब गांव क

स्वयंसेवी संस्था कृषक विकास समिति ने बाढ़ से पीड़ितों के बीच राशन सामग्री का किए वितरण

Image
मोतिहारी। जिले के बंजरिया प्रखंड के अन्तर्गत बथना गांव में स्वंयसेवी संस्था कृषक विकास समिति मोतिहारी अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद की ओर से गुरुवार को चीउरा और मीठा का वितरण किया गया। विशेषकर बाढ़ से पीड़ित हजारों गरीब असहाय लचार विशेषकर विधवा महिलाओं तथा बच्चों को दिया गया। वहींं श्री प्रसाद ने बताया कि लगभग एक माह हो गया जिले में बाढ़ का तबाही मचाते। बाढ़ के भयानक परिणाम को देखते हुए जरूरतमंद एवं असहाय परिवार जो दाने-दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए समाज को आगे निकलकर मदद करना चाहिए। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं ने सराहनीय सहयोग किया। इस मौके पर परमेश्वर मुखिया, रविन्द्र नाथ कुमार, नारायण कुमार, बिन्दा देवी और अन्य गांव के लोग उपस्थित थे।

सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता के भुगतान पर लगाये गये रोक को शीघ्र हटाने की मांग

  मोतिहारी। महासंघ गोप गुट के बिहार राज्य के मुख्य सलाहकार भाग्य नारायण चौधरी ने कार्यालय बेलीसराय, मोतिहारी में केन्द्रीय सरकार द्वारा जनवरी 2020 से सरकारी कर्मचारियों के पेंशन पर प्रति वर्ष जनवरी और जुलाई में बढने वाले महंगाई भत्ता के भुगतान पर लगाये गये रोक को शीघ्र हटाने की मांग की। इस मांग के समर्थन में आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक सिविल याचिका संख्या 1123/2015 में दिनांक 01-07-2015 को आदेश दिया है कि कोई सरकार अपने संसाधनों का रोना रोते हुए पेंशन के भुगतान और उसमे किसी प्रकार की कटौती नहीं कर सकती है, क्योंकि यह कर्मचारियों का अधिकार है।   सुप्रीम कोर्ट ने आगे यह भी कहा है कि किसी भी परिस्थिति में मूल वेतन के आधा यानी 50 प्रतिशत मूल पेंशन निर्धारित किया जाना है। इसे भी कम नहीं किया जा सकता है। कर्मचारियों के साथ साथ पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता को 2020 के प्रभाव से रोकना कर्मचारियों पेंशनधारियों के साथ अन्याय ही नहीं बल्कि सामाजिक, आर्थिक और मानसिक अपराध है।     अत:केन्द्रीय सरकार से अनुरोध किया गया कि जनवरी 2020 से रोके गए महंगाई भत्ता के भुगतान का आदेश जारी किया जाए।

पप्पू यादव को अविलम्ब रिहा करे बिहार सरकार- जाप

Image
राजद भाजपा की बी टीम हैं - जाप   मोतिहारी। बिहार की जनता एवं जन अधिकार पार्टी (लो.) का बिहार सरकार से सीधा सवाल है, कि किस अपराध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को दो माह से जेल में रखा गया है। बिहार के न्यायिक इतिहास में दूसरा कौन वह व्यक्ति है जिसे अति सामान्य मुकदमा में सिर्फ बेल टूटने पर इतनी लम्बी अवधि तक हिरासत में रखा गया गया हो। ये कैसा न्याय! जन अधिकार पार्टी पूर्वी चंपारण के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के जनता के मन में ये तीखा सवाल कौंध रहा है कि यह न्याय है। कि अन्याय ? हमारी  मांग है कि बिहार सरकार जल्द से जल्द पप्पू यादव को रिहा करे।  जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि राजद भाजपा की 'बी' टीम हैं। राष्ट्रीय जनता दल और भाजपा में आंतरिक समझौता हो चुका है। इसी वजह से लालू प्रसाद की जमानत हुई है और ईडी मामलों में तेजस्वी को राहत मिली हुई है। इसी कारण तेजस्वी पिछले छः माह से भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे हैं। हमेशा नीतिश कुमार की सरकार गिराने की बात करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब पप्पू यादव जी ने उत्तर प्रदे

बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के द्वारा लम्बित 13 सूत्री मांग

Image
मोतिहारी।  बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के राज्य कमिटी के आह्वान पर सभी जिला में अपने लम्बित 13 सूत्री मांग को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रदर्शन के माध्यम से नगर आयुक्त, को मुख्य मंत्री को संबोधित मांग पत्र देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। इसके तहत मोतिहारी नगर निगम कार्यालय में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मांग पत्र नगर आयुक्त सुनिल कुमार को सौंपी। प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष भुपेन्द्र कुमार लाल, भरत राम, कृष्ण अनिकेत, वीर बहादुर सिंह, सुनिल कुमार, विकास पासवान, त्रिलोकी प्रसाद, मालिक, आदि ने किया।मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र में सभी अनुबंध मानदेय संविदा कर्मचारियों की सेवा नियमित करना, सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पर वेतनादि भुगतान, श्रम संसाधन विभाग के आदेश के आधार पर दैनिक पारिश्रमिक के भुगतान, चार लेबर कोड रद्द करना, प्रति वर्ष वेतन वृद्धि देना, निगम कर्मियों की सेवा NGO को नहीं देना, सभी दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा नियमित करना, संघ /महासंघ के नेताओं के खिलाफ किये गये मुकदमा को वापस लेना, करोना संक्रमण काल में मृत कर्मचारियों को

जाप पार्टी ने स्व. रामविलास पासवान का जयंती सम्मान दिवस के रूप में मनाया

Image
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में जाप पार्टी ने जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के अध्यक्षता में जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार स्व. रामविलास पासवान का जयंती सम्मान दिवस के रूप में मनाया। श्री सिंह ने बताया कि जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आदेश पर मनाया गया है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र त्यागी, प्रदेश महासचिव मोख्तार प्रसाद गुप्ता , प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह, प्रदेश युवा प्रवक्ता अंकुश सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता दिनेश तिवारी, जिला सचिव राहुल सिंह, चकिया नगर अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, चकिया नगर उपाध्यक्ष  रुपनारायान साह, डॉ. मनोज साह, सत्येंद्र सिंह के साथ पार्टी के  अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

Image
मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा गुरूमंत्र: ई-संवाद श्रृंखला की सातवीं कड़ी का हुआ आयोजन   मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने की अध्यक्षता मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा 'गुरुमंत्र ई-संवाद श्रृंखला' के अंतर्गत "फिल्म स्क्रिप्ट लेखन के विविध आयाम" विषय पर ई - संवाद आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा थे। वहीं विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी का विशेष सानिध्य भी प्राप्त हुआ। अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रशांत कुमार ने की । स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम संयोजक डाॅ. साकेत रमण ने दिया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बॉलीवुड के उभरते फिल्म लेखक एवं निर्देशक श्री रवि भूषण कुमार थे। स्क्रिप्ट राइटर श्री रवि भूषण ने अनेकों वेब सीरीज और फिल्मों की पटकथा लिखी है जैसे कि मशहूर बांग्ला फिल्म ऑस्कर, हिन्दी फिल्म हाथी मेरे साथी तथा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय

उच्च भूमि पर धान की बीज लगवाकर किसानों को नि: शुल्क धान की बिचड़ा का वितरण की सूझाव मांग:- उमाशंकर प्रसाद

Image
मोतिहारी। किसानों के हित में हमेशा मंथन करने वाला कृषक विकास समिति मोतिहारी अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कृषि फार्म एवं कृषि विज्ञान केन्द्र पीपरा कोठी के उच्च भूमि पर धान की बीज लगवाकर किसानों को नि: शुल्क धान की बिचड़ा उपलब्ध कराया जाएं। श्री प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना, माननीय कृषि मंत्री, बिहार सरकार पटना, पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी को सुझाव मांग पत्र लिखा। इनका कहना है कि चंपारण जिला में असमय भारी वर्षा हो गई है। इससे बाढ़ तथा जलजमाव के कारण खेतों में लगे साग- सब्जी-मक्का इत्यादि फसल के साथ धान की बिचड़ा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे जिले के किसानों की आर्थिक तंगी के कारण किसानों की कमर टुट गया है। तथा यह भी कहना है कि पुनः धान की बीज लगाने हेतु सभी किसानों के पास उच्च जमीन नहीं है।इस कारण जिले में अगामी धान की उत्पादन नहीं होने की संभावना है। इससे किसानों, मजदूरों को भूखमरी पैदा हो सकती है। यह देश, राज्य एवं जिला के लिए चिंता का विषय है। कृषि विज्ञान केन्द्र पीपरा कोठी में उच्च भूमि पर आपदा कोष से सरकारी स्तर

हर शब्द के अपने निहितार्थ होते हैं, इसका भान पत्रकारों के लिए जरूरीः कुलपति प्रो.संजीव

Image
महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के मीडिया अध्ययन विभाग की ई-गुरुमंत्र शृंखला की छठी कड़ी  पत्रकारिता नैतिक उद्यम व सांस्कृतिक चेतना का विस्तारः बलदेव भाई     मीडिया की भाषा में आ रहे बदलाव और इसके प्रभाव पर संचारविदों ने किया मंथन  भाषा की नदी में जानबूझकर बाढ़ लाने की कोशिश खतरनाक संकेतः उमेश उपाध्याय  मोतिहारी। क्या मीडिया की भाषा में आ रहा बदलाव समाज के व्यापक हित में है? क्या यह हमारी सभ्यता-संस्कृति और हमारे आचार-व्यवहार को प्रभावित करने के साथ हमारे स्वत्व पर हमला है? क्या मीडिया के छात्रों और युवा पत्रकारों के लिए इस बदलाव में सबक जैसी कोई बात है? क्या इस बदलाव को रोका जा सकता है? महात्मा गांधी केंद्रीय विवि मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग के ई-गुरुमंत्र शृंखला की छठी कड़ी में गुरुवार को इसी प्रश्न पर विशेषज्ञों ने मंथन किया। इस वैचारिक अनुष्ठान में पांचजन्य सहित विभिन्न राष्ट्रीय दैनिकों के संपादक रहे प्रख्यात पत्रकार सह रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के कुलपति प्रो.बलदेव भाई शर्मा, प्रख्यात संचारविद और रिलायंस के मीडिया निदे