Posts

Showing posts from February, 2024

राजनीति विज्ञान विभाग का पहला शोधार्थी रहा आशुतोष आनंद

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के राजनीति विज्ञान विभाग के लिए आज एक ऐतिहासिक गाथा का स्वर्णिम पल रहा एवं शैक्षिक व अनुसंधान के विकास के क्रम में आशुतोष आनंद, राजनीति विज्ञान विभाग का पहला शोधार्थी रहा, जिसने अपने शोध को संपूर्ण कर पीएचडी उपाधि हेतु प्रस्तुति दी। डॉ. नरेंद्र सिंह, सहायक आचार्य, एमजीसीयुबी, के मार्गदर्शन में आशुतोष आनंद ने अपना शोध कार्य पूर्ण किया। आशुतोष आनंद के शोध का विषय ‘‘प्रोफेशनलाइजेशन ऑफ एलेक्शनिअरिंग इन इंडिया : अनलाइजिंग प्रोफेशनल कंसल्टैंट्स इम्पैटस ऑन एलेक्शंस (भारत में चुनाव प्रचार का व्यावसायीकरण: चुनावों पर रणनीतिकारों के प्रभाव का विश्लेषण)’’ पर सफल मौखिकी परीक्षा के संपन्न होने के बाद शोध उपाधि प्रदान करने हेतु मौखिक परीक्षा समिति द्वारा संस्तुति प्रदान की गई। यह विषय अकादमिक समुदाय के लिए अत्यधिक महत्व रखता है, क्योंकि यह भारत में इस क्षेत्र में पहला डॉक्टरेट शोध है। वर्तमान परिदृश्य में इस शोध का महत्व अधिक दिखाई देता है, क्योंकि राजनीतिक दलों में रणनीतिकारों की बढ़ती भूमिका, इस बात का प्रतीक है। भारत में चुनावी परि

सामाजिक जिम्मेदारी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता : कुलपति

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में गुरुवार को सतत व्यवसायिक प्रक्रिया: पर्यावरण व सामाजिक खुशहाली पर आयोजीत राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल, पूर्व कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, विशेष अतिथि प्रो. आशीष वाजपेयी निदेशक प्रबंधन विज्ञान संस्थान, बीएचयू  थे। कार्यक्रम के संरक्षक एमजीसीयूबी के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव थे।  संयोजक प्रो. शिरिष मिश्रा, डीन स्कूल ऑफ संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रबंधन विभाग ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. आशीष वाजपेयी ने कहा कि प्रकृति की दायरे में जो रहेगा उसी से सतत विकास होगा । समाज की चेतना किसी भी हालत में आहत नही होनी चाहिए । यह पर्यावरणीय संतुलन के लिए आवश्यक है। व्यवसाय को केवल आर्थिक इकाई से देखने से नुकसान हो रहा है। एमजीसीयूबी के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमें सामाजिक जिम्मेदारी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, विशेष तौर पर जो व्यापार के क्षेत्र में है । पर्यावरणीय विकास की जरूरत पर बल देते हुए प्रो. श्रीवास्तव ने कहा गलत रसायनों के प्रयोग से हो रहे नुकसान से

'जनसंचार शोध' पुस्तक का कुलपति ने किया लोकार्पण

Image
मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा एवं सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनील दीपक घोड़के के संयुक्त संपादन में प्रकाशित  पुस्तक 'जनसंचार शोध' का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा किया गया।  पुस्तक के लोकार्पण पर शुभकामनाएं देते हुए कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव  ने कहा कि जनसंचार शोध के विविध आयामों पर आधारित यह पुस्तक जनसंचार और पत्रकारिता के पठन-पाठन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी तथा मीडिया शोध अध्येताओं का बेहतर मार्गदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा तथा सहायक प्रोफेसर सुनील दीपक घोड़के के संयुक्त एवं अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप इस पुस्तक की संकल्पना साकार हो पाई है। मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने इस अवसर पर पुस्तक की अंतर्वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पुस्तक में संचार एवं सामाजिक शोध, संचार शोध की विकास यात्रा, साहित्य समीक्षा, संचार शोध प्रक्रिया, निदर्शन, संचार शोध में सांख्यिकी का महत्व, जनसंचार शो

एमजीसीयूबी कुलपति को मातृ शोक

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, के कुलपति, प्रो. संजय श्रीवास्तव की माता जी का लंबी बीमारी के बाद आज शाम ४ बजे बीएचयू के अस्पताल में निधन हो गया। वे ८४ वर्ष की थीं। उन्हें गुर्दे की बीमारी और संक्रमण था। वो अपने पीछें एक पुत्र और ३ पुत्रियाँ छोड़ गई हैं। विश्वविद्यालय परिवार इस दुखद खबर से शोक व्याप्त हैं l                             जनसम्पर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसर के निदेशक, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शोक सवेंदना प्रकट करते हुए प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। चीफ प्रॉक्टर प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने अपने शोक सवेंदना में कहा कि दुख की घड़ी में हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है। साथ ही विश्वविद्यालय के शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भी शोक संवेदना प्रकट की है।

केविवि के प्रो. प्रसून दत्त सिंह चीफ प्रॉक्टर नियुक्त

Image
- पुनर्गठित प्रोक्टोरियल बोर्ड में चीफ प्रॉक्टर, उप-प्रॉक्टर, सहायक प्रॉक्टर सहित कुल 9 लोग शामिल मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं भाषा संकाय के संकायाध्यक्ष सह गाँधी भवन परिसर निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह को विश्वविद्यालय का चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया गया है।             संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सिंह विश्वविद्यालय में संचालित भारत विद्या केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक और अनेक समितियों में अध्यक्ष के दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। प्रो. सिंह विश्वविद्यालय में गठित सांस्कृतिक और साहित्यिक परिषद् , मेडिकल री-एम्बरसमेंट पॉलिसी , डीपीआर , ओवरऑल कॉन्वोकेशन आदि समितियों  में चेयरमैन एवं सदस्य के रूप शामिल है। आप विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद में सदस्य भी है।                     अकादमिक और प्रशासनिक दृष्टि से आपके पास गहरा अनुभव है। आपके शोध निर्देशन में 03 शोधार्थियों को पी-एच. डी. और 02 शोधार्थी को एम. फिल. उपाधि प्राप्त हुई है। 13 से अधिक पुस्तकों के लेखक और संपादक प्रो. प्रसून दत्त सिंह के 60  से अधिक शोध पत

गलत संदेशों को चैट ऐप के जरिए किया जा रहा प्रसारित :- डॉ. शर्मा

Image
मीडिया अध्ययन विभाग, एमजीसीयूबी में डिजिटल मीडिया पर संगोष्ठी  मोतिहारी।  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय के पंडित दीन दयाल उपाध्याय परिसर में मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा डिजिटल पत्रकारिता : -  संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर सोमवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजित कि गई l  कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक  कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव थे  । मुख्य वक्ता आईआईएमसी, की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रचना शर्मा थीं  जबकि  अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने कि । मुख्य अतिथि का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। वहीं कार्यक्रम के संयोजक डॉ साकेत रमण ने विभागाध्यक्ष का स्वागत तथा डॉ परमात्मा कुमार मिश्र का स्वागत आकाश कुमार सिंह एवं डॉ सुनील दीपक घोडके का स्वागत बीजेएमसी छात्र नीतीश कुमार ने किया ।  वहीं कार्यक्रम संयोजक डॉ. साकेत रमण ने स्वागत उद्बोधन में  कहा कि आजकल पत्रकारिता डिजिटल की ओर जा रही है ।   भारत चीन के बाद दूसरा इंटरनेट उपभोक्ता देश है। आने वाले दिनों में डिजिटल पत्रकारिता एक ऐसा दिशा और दशा देगी जहां मीडिया के छात्र अपना

डिजिटल पत्रकारिता पर केविवि में एक दिवसीय संगोष्ठी का होगा आयोजन

Image
मोतिहारी। मीडिया अध्ययन विभाग महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 5 फरवरी को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । "डिजिटल पत्रकारिता : संभावनाएं एवं चुनौतियां" विषयक इस संगोष्ठी की मुख्य वक्ता आईआईएमसी नई दिल्ली की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रचना शर्मा होंगी।  कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव होंगे। जबकि संगोष्ठी की अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा करेंगे ।  संगोष्ठी के बारे में बताते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. साकेत रमण ने बताया कि इस संगोष्ठी के माध्यम से विद्यार्थियों में डिजिटल मीडिया को लेकर समझ विकसित होगी साथ ही उन्हें करियर संबंधी जानकारियां भी प्राप्त होंगी । आयोजन समिति में सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कु. मिश्र एवं डॉ. सुनील दीपक घोड़के शामिल हैं ।