मीडिया ट्रायल और डिजिटल साक्ष्य का महत्व सबसे अधिक : प्रो. प्रशांत
भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 पर केविवि में संगोष्ठी आयोजित मोतिहारी । मीडिया अध्ययन विभाग महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 और मीडिया विषयक संगोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया । कार्यक्रम के संरक्षक विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव रहे । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. अंजनी कुमार झा ने की । मुख्य वक्ता के तौर पर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, एसआरएम विश्वविद्यालय लखनऊ के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट वक्ता सहायक प्राध्यापक डॉ. महेन्द्र कुमार उपस्थित रहे । स्वागत उद्बोधन देते हुए मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. साकेत रमण ने मीडिया ट्रायल और डिजिटल साक्ष्य जैसे विषयों पर चर्चा की। साक्ष्य अधिनियम के माध्यम से मीडिया ट्रायल को नया आयाम मिला है। कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता डॉ. महेंद्र कुमार ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया । उन्होंने कहा कि मीडिया समाज में सकारात्मकता लाने का काम करती है तथा कानूनों के अनुपालन ...