Posts

Showing posts from February, 2022

भारतीय संस्कृति के बिना हमारा संपूर्ण विकास संभव नहीं -विकास वैभव

Image
विकास वैभव, आईपीएस (विशेष सचिव गृह) का एमजीसीयूबी के बनकट स्थित स्थायी परिसर में हुआ आगमन मोतिहारी। विकास वैभव, आईपीएस (विशेष सचिव गृह,बिहार सरकार) का महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के बनकट स्थित स्थायी परिसर में आगमन हुआ, जिनका स्वागत गांधी भवन परिसर के निदेशक प्रोफ़ेसर प्रसून दत्त सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान करके किया। विकास वैभव ने गांधी भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके विश्वविद्यालय का दिग्दर्शन किया।  प्रोफ़ेसर प्रसून दत्त सिंह ने विकास वैभव को विश्वविद्यालय की अब तक की प्रगति यात्रा तथा शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तार से चर्चा की एवं अकादमिक उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया । विश्वविद्यालय के परिभ्रमण के क्रम में उन्होंने विश्वविद्यालय की भित्तियों पर लगे संस्कृत की सूक्तियों तथा भारतीय परंपरा के अनुरूप कक्षों के नामों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की ।उनका कहना था कि भारतीय संस्कृति के बिना हमारा संपूर्ण विकास संभव नहीं।विकास वैभव ने विश्वविद्यालय के आगे के विकास क्रम में भी जुड़े रहने की अपनी भावना से अवगत कराया। इस अवसर पर महात

जिले में टेलीमेडिसीन से मरीजों का हो रहा है इलाज

Image
- बिना अस्पताल गए ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज होने से मरीजों में खुशी - बासमनपुर,सिरसा, ढेकहां रुलही, पतौरा, चंद्रहिया व अन्य क्षेत्रों में अबतक सैकड़ों लोगों को मिला टेलीमेडिसीन चिकित्सा का लाभ  - टेलीमेडिसीन द्वारा गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों आदि को आसानी से चिकित्सीय परामर्श हो रहा है उपलब्ध मोतिहारी, 25 फरवरी। जिले में स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसीन की सुविधा दी जा रही है। पूर्वी चंपारण के सदर प्रखंड मोतिहारी के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों यथा- बासमनपुर,सिरसा, ढेकहां रुलही, पतौरा, चंद्रहिया व अन्य क्षेत्रों में अबतक सैकड़ों की संख्या में मरीजों द्वारा टेलीमेडिसीन चिकित्सा व्यवस्था का लाभ उठाया जा चुका है।वहीं कई मरीजों को तत्काल उपलब्ध दवाएं भी दी जाती हैं। सदर पीएचसी प्रबंधक संध्या कुमारी ने बताया कि इस सुविधा से अब घर बैठे ही मरीजों के कई प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। जिससे उनके चेहरों पर खुशी देखी जा रही है।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा शुरू टेलीमेडिसी

केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग के तीन शोधार्थियों ने जेआरएफ और यूजीसी नेट में क्वालीफाई

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के प्रबंधन विज्ञान विभाग के पीएचडी शोधार्थी प्रिया सिंह ने यूजीसी नेट जेआरएफ, एम.फिल. शोधार्थी रीत कुमार रीत यूजीसी नेट तथा एमबीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा श्रेया श्री ने यूजीसी नेट की परिक्षा उत्तीर्ण की है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बधाई दी और उनके मंगल भविष्य की कामना की हैं। प्रो. शर्मा ने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरव की बात है। प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी ने भी सफल छात्र-छात्राओं को शुभाशीष दिया।  वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो. पवनेश कुमार ने कहा कि विभाग लगातार अपने विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण अध्य्यन के लिए निरंतर प्रयासरत है। यहां के छात्रों की उपलब्धियों की खबर विवि के उन्नति का प्रमाण है। यह पूरे विवि के लिए गौरव की बात है। यह सफलता आगे के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। प्रबंधन विज्ञान विभाग के शिक्षकों ने भी विभाग के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर

लोक की भाषा माँ की भाषा है-डॉ.महासिंह पुनिया

Image
मोतिहारी। 'अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस' के अवसर पर महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के मानविकी एवं भाषा संकाय और लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा ने की। प्रति-कुलपति प्रो.जी.गोपाल रेड्डी का सान्निध्य सभी को प्राप्त हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में 'जनकवि मेहर सिंह' सम्मान से सम्मानित डॉ. महासिंह पुनिया(निदेशक, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र) ने सभी को संबोधित किया। डॉ.पुनिया ने कहा कि, भाषाओं को सहेजना 'माँ' को सहेजना है। भारतवर्ष अपनी संस्कृति एवं अक्षुण्ण परम्परा से सम्पूर्ण विश्व को आलोकित करता है। आज वैश्विक स्तर पर भाषाओं के लिए संकट बन रहा है। हमें इस संकट को गम्भीरता से लेना होगा। दस्तावेजीकरण के माध्यम से हमें अपने साहित्य को सहेजना होगा। यह जिम्मेदारी युवा पीढ़ी की है कि वह अपनी थाती के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील हो और उचित दिशा में कार्य करे। 'धरोहर'

हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नुक्कड़ नाटक 'मतदान करें हम' को प्रथम स्थान

Image
वाराणसी। 'स्वीप' के अंतर्गत शासन द्वारा दिये गए निर्देश के अंतर्गत हरिश्चन्द्र स्नातकोतर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व शासन के प्रतिनिधि के रूप में नोडल अधिकारी श्री जितेन्द्र जी एवं संस्कृति विभाग के श्री हरेंद्र सिंह जी थे। डॉ अनिता सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ अनुपम शाही एवं डॉ संगीता सिंह ने माल्यार्पण द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. ब्रजेश पाठक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा अग्रसेन कन्या स्वायतशासी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ. ब्रजेश पाठक (रसायन विज्ञान) द्वारा निर्देशित 'मतदान करें हम' नाटक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। निर्देशक डॉक्टर बृजेश प

संस्कार भारती कला उत्सव आयोजन के केन्द्र में होंगे स्वाधीनता संग्राम में बिहार के स्थानीय नायक

Image
स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकारों से सजेगा संस्कार भारती बिहार का होने वाला भोजपुरी, मैथिली, बज्जिका,अंगिका और मगही कला उत्सव संस्कार भारती बिहार द्वारा आयोजित भोजपुरी, मैथिली, बज्जिका,अंगिका और मगही कला उत्सव के केन्द्र में होगी स्थानीय संस्कृति और स्वतंत्रता के नायक मुजफ्फरपुर: संस्कार भारती बिहार प्रदेश की दो दिवसीय प्रबंधकारिणी बैठक सह कला उत्सव परिकल्पना प्रतियोगिता स्थानीय स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के पहले दिन संस्कार भारती, बिहार के अध्यक्ष पद्मश्री श्याम शर्मा की अध्यक्षता में प्रबंधकारिणी की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्रिय संगठन मंत्री संजय चौधरी ने कहा कि संस्कार भारती के पास स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक जोड़ने का लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर कला उत्सव को ध्यान में रखकर भोजपुरी, मैथिली, बज्जिका,अंगिका और मगही के बीच परिकल्पना प्रतियोगिता हुई। सारे आयोजनों के केन्द्र में स्थानीय संस्कृति और नायक को रखने का लक्ष्य देखा गया।इस अवसर पर बिहार प्रदेश के अध्यक्ष पद्मश्री श्याम शर्मा ने कहा कि संस्कार भारती बिहार प्रदेश का उदेश्य बिहार के युवाओं को अप

राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र मोतिहारी के तत्वावधान में राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी जयंती पर ई संगोष्ठी आयोजित

Image
मोतिहारी। राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र मोतिहारी के तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर ई - परिचर्चा का आयोजन किया गया। राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी महाराज और राष्ट्र गौरव विषयक इस ई - परिचर्चा की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं अध्यक्ष ई. गिरीश प्रसाद सिंह ने की। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सदस्य सचिव प्रो. कुमार रत्नम की विशेष उपस्थिति रही । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अरुण कुमार भगत शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बेटी फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर जिया मंजरी मौजूद रहीं । विषय प्रवर्तन एवं अतिथि स्वागत राजकुमार शुक्ल अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र के राष्ट्रीय संरक्षक एवं आचार्य भरत मुनि संचार शोध केंद्र, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रमुख डॉ. साकेत रमण ने किया ।  डॉ. रमण ने परिचर्चा की नींव रखते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने राष्ट्रनायक का दायित्व निभाया और राष्ट्र गौरव क

संस्कृत विभाग के 02 छात्रों का जेआरएफ और 08 विद्यार्थियों नेट में चयन

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार के संस्कृत विभाग, के 02 छात्रों का चयन यूजीसी जेआरएफ और 08 विद्यार्थियों का चयन यूजीसी नेट के लिए हुआ है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से संस्कृत विभाग और विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रो. शर्मा ने कहा कि संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह और शिक्षकों के मार्गदर्शन का यह सुखद परिणाम है। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा को प्रेरक और मार्गदर्शक बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्कृत विभाग के शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण एवं सराहनीय प्रयास का यह प्रतिफल है। प्रो. प्रसून ने बताया कि जेआरएफ क्वालीफाई रोहित कुमार दो दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्त हुए है, जो विभाग के लिए दोहरी खुशी है। सफल अभ्यर्थियों में रोहित कुमार (जेआरएफ), सुपर्णा सेन (जेआरएफ) है। नेट क्वालीफाई अभ्यर्थी सुधांशु, सत

मीडिया अध्ययन विभाग में अध्ययनरत चार छात्रों ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से यूजीसी की नेट परीक्षा उतीर्ण

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार के मीडिया अध्ययन विभाग में अध्ययनरत तीन शोध छात्रों ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से यूजीसी की नेट परीक्षा उतीर्ण की।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर नेट क्वालीफाई छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही विभागाध्यक्ष सहित शिक्षकों को बधाई देते हुए उनकी सराहना भी की।  विभाग के अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा के निर्देशन में शोध कर रही शोधार्थी रश्मि प्रकाश एवं असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ सुनील दीपक घोड़के के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे मनीष कुमार गुप्ता एवं सुनील सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा उतीर्ण की। साथ ही एमजेमसी के छात्र विकास कुमार ने भी मारी बाजी। इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. उमा यादव ने छात्रों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी बधाई दी है।

यूजी और पीजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 21 से ऑफलाइन

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्ववविद्यालय द्वारा विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता एवं अधिकारियों की उपस्थिति और कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्नातक एवं परास्नातक (यूजी और पीजी) प्रथम सेमेस्टर की ऑफलाइन कक्षाएं दिनांक 21 फरवरी, 2021 दिन- सोमवार से प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया। शेष कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित होंगी। ओएसडी (प्रशासन) प्रो. राजीव कुमार के अनुसार ऑफलाइन कक्षाओं के लिए विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता, परिसर निदेशक और सम्बंधित अधिकारियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए जरूरी आवश्यक उपाय करने का निर्देश जारी किया गया है, जिससे ऑफलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें।  बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि  सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा विश्वविद्यालय के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 05 मार्च, 2022 से ऑनलाइन आयोजित होंगी।विश्वविद्यालय द्वारा विस्तृत परीक्षा समय-सारणी शीघ्र जारी की जाएगी। उक्त बैठक में ही निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में रिक्त सीटों के सापेक्ष पीएचडी के सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए 13 मार्च, 2022 को प

केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिहार में 'परिसर भ्रमण' कार्यक्रम के अन्तर्गत 'स्टेपिंग स्टोन्स एकेडमी' मोतिहारी के बच्चों ने 'पोषण वाटिका' का भ्रमण

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिहार में 'परिसर भ्रमण' कार्यक्रम के अन्तर्गत 'स्टेपिंग स्टोन्स एकेडमी' मोतिहारी के बच्चों ने 'पोषण वाटिका' का भ्रमण किया। गांधी भवन परिसर स्थित 'पोषण वाटिका' जैविक खेती का प्रतिनिधित्व करती है। स्वास्थ्य एवं शारीरिक,मानसिक विकास की दृष्टि से यह वाटिका खान-पान प्रणाली का उत्तम उदाहरण है। 'पोषण वाटिका' को मूर्त रूप देने में प्रो.पवनेश कुमार, अधिष्ठाता, पण्डित मदन मोहन मालवीय वाणिज्य एवं प्रबन्धन संस्थान ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की एवं इसे संचालित करते हुए विश्वविद्यालय की दूरदृष्टि को विस्तार दिया है। विद्यार्थियों के परिसर भ्रमण अवसर पर प्रो. पवनेश कुमार ने कहा कि पोषण वाटिका छात्रों के लिए कृषि और उत्तम आहार के प्रति प्रेरित करेगी।  प्रो.शहाना मजूमदार, अध्यक्ष,वनस्पति विज्ञान विभाग ने बच्चों से स्नेहिल बातचीत के क्रम में उनके प्रश्नों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग और सचेत किया।  इस दौरान बच्चों ने 'खेल-खेल में प्रश्न' सत्र में भाग लिया और फलों,सब्जियों के न

बिहार नवयुवक सेना के तत्वाधान में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किए सम्मानित

पूर्वी चम्पारण। चकिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री सीता कुंड धाम पर बिहार नवयुवक सेना के तत्वाधान में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया, जिसकी अध्यक्षता बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने किया । अनिकेत रंजन ने सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 3 अप्रैल को होने वाले महा बेरोजगार रैली में सभी वार्ड सदस्यों को एक फिक्स वेतन देने की मांग भी मुख्य रूप से शामिल किया गया है,  साथ ही अनिकेत रंजन ने कहा कि जितने भी जनप्रतिनिधि होते हैं समाज में सभी समान रूप से काम करते हैं अगर विधायक को सांसद को और मंत्री लोगों को महीना बहुत ज्यादा मिलता है पेंशन भी मिलता है तो पंचायती राज के अधीन आने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भी कम से कम वार्ड सदस्य 10 हजार पंचायत समिति 15 हजार सरपंच 15 हजार मुखिया 20 हजार जिला परिषद 25 हजार वेतन किया जाए ।  जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने में मुख्य रूप से श्याम जैसवाल टिंकू श्रीवास्तव अनिल कुमार गुप्ता बृजेश पांडेय आलोक उपाध्याय सूरज सिंह

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 'परिसर भ्रमण' कार्यक्रम के अन्तर्गत जवाहर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने 'पोषण वाटिका' का भ्रमण

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के तत्वावधान में 'परिसर भ्रमण' कार्यक्रम के अन्तर्गत जवाहर इंटरनेशनल स्कूल,रघुनाथपुर,मोतिहारी के विद्यार्थियों ने 'पोषण वाटिका' का भ्रमण किया। गांधी भवन परिसर स्थित 'पोषण वाटिका' जैविक खेती का प्रतिनिधित्व करती है। स्वास्थ्य एवं शारीरिक,मानसिक विकास की दृष्टि से यह वाटिका खान-पान प्रणाली का उत्तम उदाहरण है। विद्यार्थियों के प्रश्नों एवं उनकी जिज्ञाषाओं को व्यवस्थित रूप देते हुए प्रो.शहाना मजूमदार अध्यक्ष,वनस्पति विज्ञान विभाग ने सभी को संबोधित किया। प्रो.मजूमदार ने बताया कि वर्तमान जीवन शैली ने हमें प्रभावित किया है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना हम सभी कर रहे हैं। ऐसे समय में जैविक,प्राकृतिक खेती के माध्यम से हम अपने घरों में भी पोषण-वाटिका का छोटा रूप दे सकते हैं। पिज़्ज़ा-बर्गर ने युवाओं को आकर्षित किया है जिससे हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है। हमें अपने खान-पान के प्रति जागरूक होना होगा क्योंकि 'स्वस्थ शरीर','स्वस्थ मन' से ही 'स्वस्थ राष्ट्र' का

डर को मन से निकालें महिलाएं- पद्मश्री फूलबासन बाई यादव

Image
राष्ट्रीय महिला दिवस पर वेबिनार का हुआ आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र एवं अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय के द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला आत्मनिर्भरता-एक सामाजिक चुनौती विषयक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य जी की प्रेरणा से किया गया। सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की प्रख्यात समाजसेविका पद्मश्री फूलबासन बाई यादव ने कहा कि माँ अद्भुत है उसने तो भगवान को भी जन्म दिया है। महिला का सबसे बड़ा दुश्मन डर है और जिस दिन उस डर को भगा देती है उस दिन वो कुछ भी कर सकती है।  उन्होंने कहा कि मेरे पास ग़रीबी के अलावा कुछ नहीं था पूरा परिवार भूखे पेट रहता था ।इसलिए भगवान किसी को ग़रीबी न दें। उन्होंने कहा कि 13 वर्ष की उम्र में शादी हुई गाँव की बकरी चराने का काम करती थी। दो बेटा और बेटी की माँ बन गयी, मेरे बच्चे भूख के कारण खड़े नहीं हो पा रहे थे। जीवन को खत्म करने की सोचा लेकिन फिर हिम्मत जुटाई। 11 महिलाओं से शुरू हुआ स्वयं सहायता समूह आज फिर 2 लाख महिलाओं को जोड़ रखा है। यह सोसायटी अब कम्पनी

मीनापुर हाई स्कूल स्टेडियम में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

Image
मुजफ्फरपुर। शनिवार को नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा मीनापुर प्रखंड के मीनापुर हाई स्कूल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के युवाओं हेतु 6 विधाओं में आयोजित की गई थी। इसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, 400 मीटर रेस ,एवं गोला फेक खेल को शामिल किया गया। इन सभी खेल प्रतियोगिता में 150 से अधिक युवा युवतियों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला परिषद हिमांशु गुप्ता जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में खेलकूद के माध्यम से युवा दुनिया में अपना परचम लहरा रहे है। खेलकूद के कारण रोजगार के और भी अनेक रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन नियमित तौर पर होने से युवाओं में मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है।  घोसौत पंचायत के उप मुखिया राजीव रंजन ने कहा कि युवाओ को खेल मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है कि ताकि गांव के बच्चे को भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हो।  इस प्रतिय

सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग ने किया आयोजन

Image
डिजिटल साक्षरता और जागरूकता  है जरूरी- प्रो. मुकुल  जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की  प्रेरणा से मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर सुरक्षित इंटरनेट: सामाजिक आवश्यकता और महत्व विषयक ऑनलाइन सेमिनार  का आयोजन किया गया।  बतौर मुख्य अतिथि जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो० मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि आज इन्टरनेट हम सबके जीवन का अहम हिस्सा हो गया है. भारत में इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं की  संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. मल्टीमीडिया मोबाइल लोगों के हाथों में है जिससे वह दुनिया की सैर कर रहे है लेकिन हमारे देश की बहुत बड़ी आबादी को उसके सुरक्षित प्रयोग की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि इन्टरनेट के सही और सुरक्षित उपयोग के लिए  डिजिटल साक्षरता और जागरुकता  दोनों को बढ़ाना होगा.  उन्होंने कहा कि आज इन्टरनेट के जरिए साइबर अपराधों की बाढ़ आ गई है. नित नए मामले सामने आ रहे है. साइबर अपराधी पकड़े भी जा रहे है लेकिन पुलिस के पास संसाधनों की कमी की वजह से बहुत सारे मामलों मे

लता जी संगीत की बेंचमार्क-प्रो. पवनेश कुमार

Image
मोतिहारी। 7 फरवरी,2022। महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय,बिहार के तत्वावधान में "मेरी आवाज ही पहचान है:यादों में लता मंगेशकर" स्मरण सभा का आयोजन गांधी भवन परिसर में किया गया। लता मंगेशकर की कला-यात्रा को साथ-साथ जीने के क्रम में विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों,शोधार्थियों,विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। प्रो.पवनेश कुमार, संकाय प्रमुख,पण्डित मदन मोहन मालवीय वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय ने कहा कि, लता जी ने मानव जीवन के सभी भावों को अपने गीतों में प्रस्तुत की है। लता जी संगीत की बेंचमार्क हैं। पीढ़ियों ने लता मंगेशकर को देखा,जिया और महसूस किया है। प्रो.प्रणवीर सिंह, कुलानुशासक सह आचार्य,जंतु विज्ञान विभाग ने कहा कि आज हमनें अभिव्यक्ति का माध्यम खो दिया है। शब्दों को अनुप्राणित करने वाली लता मंगेशकर सभ्यता की निर्बाध यात्रा हैं। तकनीक ने अपने विकास की यात्रा लता मंगेशकर के गीतों के साथ तय की है। प्रो.प्रसूनदत्त सिंह, परिसर निदेशक-गांधी भवन, अध्यक्ष-संस्कृत विभाग ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, लता जी का जाना क्षति-पूर्ति से परे है। सृजन की यात्रा

स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन

Image
 10 फरवरी तक जिले के एनसीडी सेल में होगी संभावित कैंसर के मरीजों की जांच  जिला स्वास्थ समिति एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा शिविर का आयोजन  जाँच के साथ लोगों को संतुलित खान-पान की दी गई सलाह मोतिहारी, 04 फरवरी। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में शुक्रवार से 10 फरवरी तक चलने वाले निःशुल्क कैंसर रोग चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन एनसीडी सेल में में जिला स्वास्थ्य समिति एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। शिविर में उपस्थित महिलाओं व पुरुषों के कैंसर की संभावित लक्षणों की जांच करने के साथ ही चिकित्सकों द्वारा इससे सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक परामर्श भी दिए गए। अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी के सिन्हा ने बताया कैंसर अब लाइलाज नहीं है। समय पर इसकी पहचान होने से इसका इलाज संभव है। सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित गैर संचारी रोग (एनसीडी) क्लीनिक में लोग अपने कैंसर की जांच करा सकते हैं । रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उसे बेहतर चिकित्सा के लिए उत्कृष्ट मेडिकल अस्पताल भेजा जाता है। जहां लोग निःशुल्क अपना कैंसर का इलाज क

महज़ ब्लॉगिंग नहीं, सूचना का आधुनिक सटीक रूप है वेब पत्रकारिता

Image
  स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस के जनसंचार विभाग में वेब पत्रकारिता व न्यू मीडिया की बदलती प्रवृत्ति पर आयोजित हुई एकदिवसीय वर्कशॉप ज़ी न्यूज़ की एंकर उत्कर्षा ने बताए न्यू मीडिया की बदलती प्रवृत्ति वाराणसी, 4फरवरी: इसमें कोई संदेह नहीं कि आज न्यू मीडिया बड़े सशक्त रूप से मुख्यधारा की मीडिया को प्रभावित कर रहा है। फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे आधुनिक मीडिया टूल ने आज पत्रकारिता के साथ साथ खबरों का भी कलेवर बदल कर रख दिया है। लेकिन सिर्फ ब्लॉगिंग करने मात्र से आप सम्पूर्ण वेब पत्रकार नहीं बन सकते। इसका क्षेत्र काफी विस्तृत है इसके लिए आपको खबर की विषयवस्तु के अतिरिक्त आपको वेब, मल्टीमीडिया, सर्च इंजन और उनकी कार्यप्रणाली व ग्राफिक की समझ होनी चाहिए। उक्त विचार ज़ी न्यूज़ समूह के डी एन ए (हिंदी) के वेब पोर्टल की कंटेंट क्रिएटर और एंकर उत्कर्षा श्रीवास्तव ने व्यक्त किये। वह स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के जनसंचार विभाग द्वारा एकदिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप *वेब पत्रकारिता और न्यू मीडिया की बदलती प्रवृत्ति* में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित थीं। जनसंचार के विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते

आजादी के अमृत महोत्सव में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र द्वारा किया गया पुरस्कृत

Image
 सदर पीएचसी में गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार व सीएस द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित कोविड टीकाकरण में बेहतर सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ चयन स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा टीकाकरण से हारेगा कोरोना मोतिहारी, 02 फरवरी। जिले के सदर प्रखंड अस्पताल में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सूबे के गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, डीआईओ डॉ शरद चंद्र शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान द्वारा मोतिहारी प्रखण्ड स्तर पर कोविड टीकाकरण में बेहतर सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का चयन करते हुए आशा, आशा फैसिलिटेटर, आरबीएसके चिकित्सक, कोविड जाँच दल, वेरिफायर, एएनएम, डाटा ऑपरेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहां कि कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्हीं के टीकाकरण और दिन रात एक कर स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार

महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा बजट परिचर्चा का आयोजन

Image
मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा "बजट परिचर्चा" विषय पर विशिष्ट व्याख्यान बुधवार को आयोजित किया गया। गूगल मीट पर आयोजित इस आभासी कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० संजीव कुमार शर्मा ने किया तथा सह अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० राजीव कुमार द्वारा किया गया। स्वागत भाषण एवं विषय स्थापना वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० त्रिलोचन शर्मा द्वारा ने की। उन्होंने कहा कि प्राचीन भारतीय राज व्यवस्था से ही बजट का उल्लेख मिलता है। चाणक्य ने अपने अर्थशास्त्र में बजट के महत्वपूर्ण पहलुओं से हमें अवगत कराया है।   कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली के अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख प्रो ० आशुतोष प्रिय ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट एक रणनीतिक और साहसिक बजट है । वर्तमान समय में पांच राज्यों के चुनावी परिदृश्य को देखते हुए किसी प्रकार के लोक लुभावन घोषणाओं से बचते हुए सरकार द्वारा एक साहस भरा बजट पेश किया गया। भारत की अर्थव्यवस्था सभी वर्गों की सहभागिता के साथ डिजिटल अर्