मंगाकेविवि के माध्यम अध्ययन विभाग में उन्मुखीकरण सह स्वागत समारोह आयोजित

पत्रकारिता वैविध्य का संगम है- प्रो. संजीव कुमार शर्मा


मीडिया में भाषा का विशेष महत्व- प्रो. गोविंद जी पाण्डेय

मोतिहारी। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में नवप्रेषित विद्यार्थियों  का उन्मुखीकरण सह स्वागत समारोह आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. गोविंद जी पाण्डेय, संकायाध्यक्ष, स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन स्टडीज, बीआर अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ और मुख्य वक्ता अनुज खरे, क्लस्टर हेड, टीवी टीएन, इंडिया टुडे ग्रुप, नई दिल्ली थे। विभागाध्यक्ष डॉ० अंजनी कुमार झा ने अतिथियों का  स्वागत किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. संजीव कुमार शर्मा, कुलपति, एमजीसीयूबी ने मीडिया अध्ययन विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि "मीडिया अध्ययन विभाग सीमित संसाधनों के साथ अच्छा काम कर रहा है और यह विभाग छात्रों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनती जा रही है. कोरोना काल में विभाग द्वारा आयोजित किये गये वेबिनार तथा नामाकंन प्रक्रिया को लेकर मीडिया अध्ययन  विभाग की  काफी सराहना की। प्रो. शर्मा ने  एमजीसीयू परिवार में आये नए छात्रों का स्वागत किया और निरन्तर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी.

समारोह के मुख्य अतिथि प्रो० गोविन्द जी पाण्डेय ने अपने अकादमिक अनुभवों को साझा करते हुए पत्रकारिता में भाषा के महत्व  को बताया.  प्रो. पाण्डेय ने कहा कि यदि आप अधिक भाषा जानते हैं तो आपके पास मीडिया में अधिक अवसर होंगे। आपको कौशल विकसित करना चाहिए।
उन्होंने अपने अकादमिक क्षेत्र की एक छोटी सी स्मृति पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को बहुत सुंदर सीख दी। प्रो. पाण्डेय ने कहा कि संसाधन आपकी यात्रा में बाधा नहीं होना चाहिए। कैमरा वास्तविकता को कैप्चर नहीं करता हैं लेकिन कैमरा मनुष्य का दिमाग वास्तविक दृश्य को कैप्चर करता है। इसलिए यह मत सोचिए कि मेरे पास पूरी तरह से संसाधन नहीं हैं, बस सीमित संसाधनों से शुरुआत कर दीजिये।

 मुख्य वक्ता  श्री अनुज खरे ने विद्यार्थियों को डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया से अवगत कराया तथा वर्तमान के घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया की यह किस प्रकार से मत बनाने का कार्य करता हैं। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर मीडिया की मांगों के बारे में बताया। डिजिटल मीडिया की चर्चा करते हुए  श्री खरे ने मीडिया में कंटेंट क्रिएशन, राइटिंग स्किल और रिडिंग के महत्व की चर्चा कीजिए। 

विशिष्ट वक्ता प्रो. विकास पारीक ने कहा कि तकनीकी से माध्यमों का विस्तार हुआ है। विद्यार्थियों को चरैवेति-चरैवेति का पालन पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने के नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मीडिया में आगे बढ़ने के अपार संभावनाएं है। विद्यार्थियों के हित मे विभाग सदैव बेहतर कार्य करने की लिए प्रतिबद्ध है। 

कार्यक्रम का संचालन मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने की। कार्यक्रम में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. साकेत रमण, डॉ. उमा यादव, पीआरओ शेफालिका मिश्रा और विभाग के छात्र-छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

अमेरिकी दार्शनिक नेल नोडिंग के प्रथम पुण्यतिथि पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित

केविवि के प्रो. प्रसून दत्त सिंह चीफ प्रॉक्टर नियुक्त

साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : कांतेश मिश्र