कुंवर सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किए अर्पित
मोतिहारी। प्रखंड के श्रीपुर में रविवार को जाप नेता अभिजीत सिंह के आवासीय कार्यालय में वीरकुंवर महाराणा पृथ्वीराज मंच के तहत बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष विन्देश्वर सिंह व संचालन जाप नेता पवन सिंह द्वारा की गई।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित राजपूत समाज समेत अन्य सभी समाज के लोगो ने कुंवर सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते जाप नेता राणा अभिजीत सिंह चौहान ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह ने आजादी के लिए जिस तरह लड़ाई लड़ी उससे अंग्रेज कांप उठे थे।हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए।अवसर पर जिला सहकारिता बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह, अधिवक्ता मनु सिंह, समाजसेवी दिलीप सिंह, राकेश सिंह, शिवबचन राम मुकुर, संतोष सिंह, मुकेश सिंह, राहुल सिंह, मुनेन्द्र सिंह, दीपलाल कुशवाहा, हरिओम सिंह, रामबाबू यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment