स्वंयसेवी संस्था कृषक विकास समिति मोतिहारी ने दो सौ असहाय लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण
मोतिहारी। लॉकडाउन के कारण गरीबों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ गई है। ऐसे परिवारों की मदद के लिए सुगौली प्रखंड स्थित खुटिआरवा, बहुरी और इत्यादि गांव में समाजसेवी कृषक विकास समिति मोतिहारी अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। कोरोना की दूसरी लहर में जरूरतमंद, लाचार, असहाय लोगों के बीच सहायता राहत सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि इस महामारी को लेकर राज्य में लगे लॉकडाउन के कारण कई लोगों का रोजगार बंद हो गया है। कई परिवारों को दैनिक खर्चे के लिए पैसे नहीं है। रोज घर में चूल्हा जले इसकी भी व्यवस्था कई परिवारों को नहीं है। ऐसे में उन्होंने अपने स्वंयसेवी संस्था के माध्यम से ऐसे वंचित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक कोविड वैक्सीन लेने और दिशा निर्देश का पालन करने को कहा। वहीं संस्था के महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिहार मीडिया छात्र अमृत राज ने कहा कि कोई भूखा ना रहे। इस संकल्प के साथ जरूरतमंदों को राशन दिया गया। संस्था के द्वारा बाढ़, सूखा, एवं कई अन्य आपदा में असहाय लोगों हमेशा मदद केलिएआगेरहती हैं। इस मौके पर संस्था के रविन्द्र नाथ, राजनीतिज्ञ कुमार और स्थानीय लोगों में रूणा देवी, नरेश भगत, सरोज देवी, अमरलाल बैठा, हीरालाल राम, लालू राम एवम् कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment