जाप सुप्रिमो पप्पू यादव के रिहाई को लेकर जाप कार्यकर्त्ता ने निकाला लोक न्याय मार्च
मोतिहारी। शहर के चरखा चौक से गाँधी चौक तक मार्च निकालकर जन अधिकार पार्टी (लो.) ने सरकार के विरोध में नारे लगाये। जाप कार्यकर्तओं ने लोक न्याय मार्च निकाला। जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के रिहाई, बिहार के अस्पतालों की बदहाली दूर करने, कोरोना आदि महामारी में इलाज फ्री करने, कोरोना से मृतको के परिजनों को मुआवजा देने, वैक्सिनेशन में तेजी लाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के राज्यव्यापी लोक न्याय मार्च का जन अधिकार पार्टी, पूर्वी चंपारण इकाई ने समर्थन किया है। जाप के जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि जाप सुप्रिमो की रिहाई के लिए लगातार आंदोलन करेंगे। जाप के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जाप सुप्रिमो पप्पू यादव लगतार कोरोना महामारी में लोगों को मदद कर रहे थे और सरकार की नाकामियों पर्दाफाश कर रहे थे। जिससे घबरा कर बिहार सरकार ने एक फर्जी केस में साजिश के तहत फसाकर जेल भेज दिया है। जाप नेता श्री सिंह ने कहा कि जब तक सरकार पप्पू यादव की रिहाई नही करती तब तक आंदोलन चलता रहेगा। लोक न्याय मार्च में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र त्यागी, प्रदेश महासचिव मोख्तार प्रसाद गुप्ता, प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह, प्रदेश सचिव अंकुश कुमार सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष संजीब कुमार, विजय पाण्डेय, जिला महासचिव बिजली पटेल, जिला सचिव राहुल कुमार सिंह, चकिया नगर अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष रुपनारायन साह, कोटवा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, मनोज ठाकुर, कृष्णा प्रसाद नेताजी, अमरेंद्र ठाकुर, कन्हैया कुमार, आशीष निगम, विनय प्रसाद, राहुल कुमार सिंह थे।
Comments
Post a Comment