महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार
मोतिहारी। बंजरिया प्रखण्ड के अम्बिका नगर में कृषक विकास समिति मोतिहारी के तत्वाधान में महिला समूह की बैठक हुई। इसके अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि इस समूह को देखकर मेरा सपना साकार होते दिख रहा है।जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई दशकों से प्रयत्नशील कृषक विकास समिति ने कई महिलाओं को स्वावलंबी किया है। समूह बनने के बाद उनके जीवन शैली में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। वे कल तक दूसरे पर आश्रित रहती थी, लेकिन अब स्वयं अपने पैर पर खड़ी हुई है और अपने घर परिवार को चलाने में सुदृढ़ भी हुई हैं ,खासकर के बच्चों को शिक्षा देने के मामले में काफी जागरूकता आई है ।
संस्था के अथक मेहनत के बदौलत आज महिला संगठन काफी आगे बढ़े हैं, और हर क्षेत्र में ये लोग कार्य कर रहे हैं ।इसी कड़ी में अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने समूह में बैठे महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले छोटी बचत से समूह अपने गरीब सदस्यों को शुरू में 15000 रु आंतरिक ऋण दिया। आज धीरे धीरे अपने अल्प बचत को नियमित कर सभी सदस्यों ने समूह में लगभग लाखों लाख रुपए जमा किया और अपने कई सदस्यों को रोजगार खडा करने मे मदत की।लड़की की शादी के लिए चालीस - चालीस हजार रुपए समूह से आन्तरिक ऋण दिया गया, जिससे समूह के सदस्यों को साहूकार के ऊंचे दर के ब्याज से मुक्ति मिली।उमाशंकर प्रसाद ने इस सराहनीय कार्य के लिए सभी सदस्यों की प्रशंसा की।उन्होने यह भी कहा कि समूह के पैसे से जो कमाई होती है उसे ही घर खर्च मे जो भी लगाया ,सभी आगे बढे।इसलिये सतर्कता बरतने की जरुरत है
Comments
Post a Comment