बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री किया गया वितरण

संग्रामपुर। पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर प्रखंड के बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जाप के प्रदेश सचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा कि प्रत्येक साल बाढ़ बिहार में बाढ़ आना साबित करती है कि बाढ़ सरकार और अधिकारियों के लिए लूटने का अवसर है, जाप के प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह ने कहा कि इस बाढ़ में बिहार के लोगो को पप्पू यादव की जरूरत है लेकिन सरकार एक साजिश तहत उन्हें जेल में रखी है , जाप नेता श्री सिंह ने कहा कि पूर्वी चंपारण वासियों के बाढ़ की विपदा में उनके साथ खड़ा हूँ, जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि जब तक बाढ़ रहेगी तब तक लोगो को मदद करेंगे, राहत सामग्री वितरण में पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, प्रदेश सचिव अंकुश कुमार सिंह,छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष विजय पाण्डेय, घोड़ासहन प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव, संग्रामपुर के छात्र अध्यक्ष मुसरफ खान ,विकास सिंह ,सन्नी शर्मा, निशान्त कुमार, तबरेज सैफी, अरमान सैफी, हम्माद जफर खान, विवेक द्विवेदी, अली खान, रिषु सिंह आदि थे।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

नितिश कुमार राष्ट्रीय फैलोशिप एनएफओबीसी के लिए चयनित

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर