मोहन भागवत ने किया ऑडियो कुंभ का लोकार्पण

पटना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघसंचालक मोहन भागवत ने गुरुवार को संघ साहित्य के ऑडियो वर्जन को लेकर बनाये गये ऐप्प 'ऑडियो कुंभ' का लोकार्पण किया। इस ऐप के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न पुस्तकों को सुनने की व्यवस्था की गई है। ऐप का निर्माण करने वाले संघ के कार्यकर्ता उत्तम कुमार, सुभाष चौधरी, रूपेश कुमार और शिवम सोनू ने बताया कि संघ के साहित्य का गहरा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने संघ साहित्य को पढ़ने के बाद अपने जीवन की दिशा बदल ली और राष्ट्र के प्रति समर्पित हो गए। आज की व्यस्त जिंदगी में जहां लोग पुस्तक पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन समयाभाव के कारण पुस्तकों को पढ़ने में थोड़ी समस्या आती है, इसलिए ऑडियो वर्जन के माध्यम से संघ की विभिन्न पुस्तकें ऐप में उपलब्ध कराई गई हैं। इस कार्यक्रम में क्षेत्र संघचालक देवव्रत पाहन, सह क्षेत्र प्रचारक रामकुमार, प्रांत संघचालक राजकुमार जी,अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार,उत्पल सहित अन्य पटना महानगर में रहने वाले बिहार के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि संघ के सरसंघचालक  भागवत उत्तर पूर्व क्षेत्र के कार्यालय विजय निकेतन, पटना में उपस्थित है

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल