मधुवती को मिला भारत शिक्षा गौरव पुरस्कार
14 नवम्बर 2021, नई दिल्ली। के.टी.के. आउटस्टैंडिंग अचीवर्स एवं एजुकेशन फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा *मधुवती*, सहायक आचार्य, बाबा बंशीधर बालिका महाविद्यालय, निसुर्खा, बुलन्दशहर को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत कार्य एवं सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में ‘‘भारत शिक्षा गौरव पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया। भारत शिक्षा गौरव पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रदान किया गया है। भारत शिक्षा गौरव पुरस्कार से सम्मानित होने पर डाॅ0 नगेन्द्र, डाॅ0 नरेन्द्र सिंह मोरल, प्रो0 प्रशान्त कुमार, डाॅ0 अमित कुमार, डाॅ0 अंकित नागर, डाॅ0 सुन्दर नागर, राखी रनावत, अनुज भड़ाना, देव शाक्य, नीशू भाटी, सर्वेज अली, लोकेन्द्र अडाना, एकता आर्य, आजाद सिंह, विशाल, रोबिन बालियान, मनीष, रवि पोसवाल, नीरज देशवाल, अनुज धामा, सोनिका नागर, सचिन हून, पिन्टू तोमर आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
Comments
Post a Comment