प्रो. प्रणवीर सिंह लाइफ साइंस के डब्ल्यूओएस में विषय विशेषज्ञ समिति के सदस्य नामित
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्राणी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर प्रणवीर सिंह को लाइफ साइंस के अंतर्गत संचालित महिला वैज्ञानिक योजना-ए (डब्ल्यूओएस-ए) में विषय विशेषज्ञ समिति का सदस्य नामित किया गया है।
डब्ल्यूओएस-ए भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा संचालित प्रतिष्ठित फ्लैगशिप कार्यक्रम है। यह योजना उन महिला वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकीविदों को एक महत्वपूर्ण सुनहरा अवसर प्रदान करता है जिनके कैरियर को एक नई उड़ान की जरूरत होती है। शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए यह योजना प्रतिबद्ध है।
प्रो. सिंह उच्च शिक्षा संस्थानों की ग्रेडिंग के लिए कार्य करने वाली नैक पीयर टीम के भी सम्मानित सदस्य है। आपके पास महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में मुख्य नियंता के साथ आईक्यूएसी के समन्वयक जैसी महत्वपूर्ण दायित्व भी है।
प्रो. प्रणवीर सिंह को लाइफ साइंस के डब्ल्यूओएस में विषय विशेषज्ञ समिति के सदस्य नामित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बधाई दी है। प्रो. शर्मा
ने कहा कि प्रो. प्रणवीर सिंह के इस महत्वपूर्ण दायित्व से विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित है और उनकी उपस्थिति में डब्ल्यूओएस-ए और बेहतर कार्य करेगी।
प्रो. सिंह को प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
Comments
Post a Comment