चैनपुर खंडवा हत्याकांड के दोषियों को जल्द सजा और परिजन को दस लाख व नौकरी भुगतान करें –अभिजीत सिंह

ढाका। जन अधिकार पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रवक्ता अभिजीत सिंह पीड़ित परिवार स्वर्गीय रमेश दास के पिता राम बाबू दास से मुलाकात की एवं आर्थिक मदद किया। इन्होंने उच्च अधिकारियों से फोन पर बात किया और इस केस को फास्ट्रेक चला कर अति शीघ्र दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग किए। पीड़ित परिवार को दस लाख आर्थिक मदद एवं एक सरकारी नौकरी दी जाए।
श्री सिंह ने वर्तमान सरकार पर भी कई आरोप लगाए अभिजीत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार केवल दारू एवं गाड़ियों के हेलमेट और सीट बेल्ट चेक करने में व्यस्त है । आज बिहार वासी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं । पंचायत चुनाव के बाद की ही ये सातवी घटना है ।जब किसी प्रतिनिधि के घर के किसी सदस्य एवं प्रतिनिधियों की हत्या कर दी गई है। 
 अभिजीत सिंह ने कहा कि प्रशासन को क्राइम रोकने के ऊपर काम करना चाहिए जो कि बिल्कुल नहीं कर रही हैं। मुख्यमंत्री समाज सुधार यात्रा पर निकले हैं और यहां जनप्रतिनिधि एवं उनके परिवार ही सुरक्षित नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल