मीडिया अध्ययन विभाग में अध्ययनरत चार छात्रों ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से यूजीसी की नेट परीक्षा उतीर्ण


मोतिहारी।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार के मीडिया अध्ययन विभाग में अध्ययनरत तीन शोध छात्रों ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से यूजीसी की नेट परीक्षा उतीर्ण की। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर नेट क्वालीफाई छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही विभागाध्यक्ष सहित शिक्षकों को बधाई देते हुए उनकी सराहना भी की। 

विभाग के अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा के निर्देशन में शोध कर रही शोधार्थी रश्मि प्रकाश एवं असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ सुनील दीपक घोड़के के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे मनीष कुमार गुप्ता एवं सुनील सिंह ने यूजीसी नेट की परीक्षा उतीर्ण की। साथ ही एमजेमसी के छात्र विकास कुमार ने भी मारी बाजी।

इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. उमा यादव ने छात्रों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

नितिश कुमार राष्ट्रीय फैलोशिप एनएफओबीसी के लिए चयनित

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर