बिहार नवयुवक सेना के तत्वाधान में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किए सम्मानित


पूर्वी चम्पारण। चकिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री सीता कुंड धाम पर बिहार नवयुवक सेना के तत्वाधान में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया, जिसकी अध्यक्षता बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने किया ।
अनिकेत रंजन ने सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 3 अप्रैल को होने वाले महा बेरोजगार रैली में सभी वार्ड सदस्यों को एक फिक्स वेतन देने की मांग भी मुख्य रूप से शामिल किया गया है, 
साथ ही अनिकेत रंजन ने कहा कि जितने भी जनप्रतिनिधि होते हैं समाज में सभी समान रूप से काम करते हैं अगर विधायक को सांसद को और मंत्री लोगों को महीना बहुत ज्यादा मिलता है पेंशन भी मिलता है तो पंचायती राज के अधीन आने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भी कम से कम वार्ड सदस्य 10 हजार पंचायत समिति 15 हजार सरपंच 15 हजार मुखिया 20 हजार जिला परिषद 25 हजार वेतन किया जाए । 

जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने में मुख्य रूप से श्याम जैसवाल टिंकू श्रीवास्तव अनिल कुमार गुप्ता बृजेश पांडेय आलोक उपाध्याय सूरज सिंह आदि शामिल थे। 
वही सम्मानित होने वाले जनप्रतिनिधि मुखिया विजय कुमार गुड्डू सिंह लालबाबू ठाकुर उप मुखिया मनोज साह विनोद सिंह सरपंच उमेश साह हृदया सिंह रामचंद्र साह रणधीर पाण्डेय दिलीप जैसवाल प्रमोद साह तेजनारायण प्रसाद रौशन कुमार अंकित सिंह प्रिंस सिंह अनिल कुमार गुप्ता सरोज यादव रजनीश यादव मंगल सिंह शिवम चौधरी सन्नी सिंह मो सलाम बिंदेश्वरी साह कमलेश साह सम्राट कुमार चंद्रदीप राम कवींद्र दास आदि शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल