मीडिया अध्ययन विभाग की शोधार्थी रश्मि प्रकाश को राष्ट्रीय फैलोशिप पुरस्कार

मोतीहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्य्यन विभाग की पीएचडी शोधार्थी रश्मि प्रकाश को दिसंबर 2020 और जून 2021 (मर्ज सत्र) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) में सहायक प्रोफेसर के लिए योग्यता के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप (एनएफओबीसी) की योजना के तहत फेलोशिप पुरस्कार के लिए चुना गया है।  

एनएफओबीसी समाज के अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के उम्मीदवारों की जरूरतों को पूरा करने और उन्हें उन्नत अध्ययन और अनुसंधान करने का अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस पुरस्कार का उद्देश्य ओबीसी से संबंधित बेरोजगार छात्रों को फेलोशिप के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान और इंजीनियरिंग में एम.फिल और पीएचडी डिग्री (पूर्णकालिक) के लिए उच्च अध्ययन कर सकें। 

 मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अंजनी कुमार झा के निर्देशन में रश्मि प्रकाश पीएचडी शोध कर रही हैं। अपने छात्र के इस उपलब्धि पर डॉ. झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने रश्मि प्रकाश को आगे बढ़ते रहने और उज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दी।

कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया विभाग निरन्तर प्रगति और नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। रश्मि की उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगी।

इस उपलब्धि पर विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोडके तथा सहायक आचार्या डॉ. उमा यादव ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विभाग के सभी शोधार्थियों, विद्यार्थियों द्वारा रश्मि प्रकाश को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल