महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर स्थित गांधी भवन में शिक्षकों, अधिकारियों कर्मचारियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध योग गुरु श्री. वीरेंद्र कुमार ने योग आसनों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में अतिथियों एवं योग गुरु का औपचारिक स्वागत संस्कृत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.श्याम कुमार झा ने किया। मुख्य अतिथि अशोक कुमार, कमांडेंट होमगार्ड द्वारा प्रेरक भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया और एक खुशहाल और पूर्ण जीवन जीने में योग की भूमिका के बारें में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि योग भारतीय ज्ञान और स्वास्थ्य परम्परा का अभिन्न हिस्सा है। इससे हम खुशहाल और आरोग्य जीवन जी सकते है। विभिन्न आसनों के बारें में योग गुरु ने बताया और उसका अभ्यास भी कराया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय ओएसडी (प्रशासन) डॉ. सचिदानंद जी, डॉ सुनील कुमार और हिंदी अधिकारी श्री सिद्धार्थ चक्रवर्ती शामिल थे। सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों, अधिकारियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
Comments
Post a Comment