यजत आचार्य को क्यूब प्रतियोगिता में एक्सीलेंस गोल्ड मेडल अवार्ड

 मोतिहारी। क्यूब फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) के तत्वावधान में लखनऊ में अंतराष्ट्रीय क्यूब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव के सुपुत्र यजत आचार्य श्रीवास्तव (कक्षा 9) ने सहभागिता की। इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में यजत को एक्सीलेंस गोल्ड मेडल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
 यजत आचार्य इसके पहले नासा द्वारा आयोजित कोर्सों में अपना झंडा बुलंद कर चुके है। यजत की प्रारम्भिक शिक्षा शांतिनिकेतन एव डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल मोतिहारी से हुई। यजत की यह उपलब्धि समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणाश्रोत है। यजत का मानना है कि वर्तमान में विद्यार्थी अपने समय को वीडियो गेम जैसे असृजनशील खेलों में बर्बाद करते है बावजूद इसके की अपना कीमती समय सृजनशील खेलों में उपयोगी बनाते हुए अपना, परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन कर सकते है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद प्रकाश कुलसचिव, सचिदानंद सिन्हा, समस्त परिसर निदेशक वरिष्ठ शिक्षकों, सहायक आचार्यों एव कर्मचारियों द्वारा बधाई एव आशीर्वाद प्रदान किया गया। 
कुलपति महोदय ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है। यजत अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, दादा- दादी, नाना -नानी, मामा-मामी एव समस्त शिक्षकों को दिए। उन्होंने निकट भविष्य में ऐसे कई अंतराष्ट्रीय खिताब अपने नाम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग में खुशी का माहौल रहा। विभाग के शोधार्थी गणेश शुक्ल, अंगद सिंह, आस्तिक मिश्र, सुजोय कुंडू, सौरव महतो, रंजन आदि ने भी यजत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल