सर्वेक्षण करने डीआरडीए व मनरेगा डीपीओ सह केविवि की प्रशिक्षु टीम पहुंची
ग्रामीण विकास कार्यों में अव्वल : डीआरडीए
मोतिहारी। जिला प्रशासन की ओर से जिले में विकास हेतु कई अभियान चल रहे हैं। इसमें गार्जियंस ऑफ चंपारण व अमृत सरोवर अभियान भी चल रहे है। पुराने वृक्ष को सरंक्षित व सामुदायिक अपनापन के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वही अमृत सरोवर में पोखर को पुर्नजीवित व सौंदर्यीकरण पर काम किया जा रहा है।
चिरैया के मिरपुर गाँव में स्थित निर्माणधीन “झमन साह” पोखरा, जिसके सर्वेक्षण हेतु डीआरडीए निदेशक राकेश रंजन, डीपीओ मनरेगा अमित कुमार उपाध्याय एवं के०वी० वी० के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं विकास, अमर्त्य, अंकित, पूजा एवं तान्या पहुँची, पोखर के देखभाल करने वाले राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह पोखर उनके परदादा एवं पूर्व मुखिया (चंद्रदेव प्रसाद) के दादा द्वारा बनावाया गया था तत्पश्चात सरकार ने अमृत सरोवर के तहत इसके सौंदर्यीकरण पे कार्य करने लगी।
पीओ चिरैया ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि पवन जयसवाल (पूर्व चेयरमैन) द्वारा जिम बनवाने का कार्य किया जाना है वही लाल बाबू प्रसाद (विधायक) श्री घाट बनवाने हेतु इक्षुक है। इस पोखर के निकट बहुत से पुराने वृक्ष (गार्जियंस ट्रि) भी स्थिति है जिसके सरंक्षण के साथ साथ 300 नये वृक्षो का वृक्षारोपण भी होना है। मौके पे ग्रामवासी के साथ-साथ कार्यरत मजदूर में मौजूद थे।
Comments
Post a Comment