वेंडिंग जोन खाली, नहीं सज रही दुकानें

पटना। शहरों में पथ विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बनाया गया है। लेकिन इन वेंडिंग जोन में दुकानें नहीं सज रही है। वेंडिंग जोन खाली ही रह रहा है। इन स्थानों पर नगर निगम का ध्यान नहीं जा पा रहा है। दुकानें वेंडिंग जोन में नहीं लगाकर पार्किंग एरिया व सड़कों के किनारों पर लगा रहे है। इससे आने-जाने वाले लोगों व गाड़ियों को खड़ा करने में परेशानी बढ़ जाती है।

दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट हो रहा है। बोरिंग कैनाल रोड के वेंडिंग जोन क्षेत्र में है। बोरिंग रोड से राजापुल तक वेंडिंग जोन बनाया गया है। यह वेंडिंग जोन दोनों सड़कों के बीच डिवाइडर पर बना हुआ है। इसके बीच में पार्किंग व वेंडिंग जोन दोनों है। इसमें वेंडिंग जोन को लोहा के ग्रिल से चारो तरफ घेरा गया हुआ है। इसी में दुकाने लगाई गई है। पंचमंदिर हुनुमान मंदिर से आगे बढ़ने पर तुरंत वाले वेंडिंग जोन में मात्र एक दुकानें है। इसके बाद वाले वेंडिंग क्षेत्र पूरी तरह खाली है। इसके बाद पार्किंग वाली क्षेत्र है लेकिन इसमें सब्जियों की दुकानें सजी हुई है। सड़कों पर दुकानें सजी थी। सड़क पर ही गाड़ियों को खड़ा कर दिया गया है। इससे गुजरने वाले लोगों व गाड़ियां परेशानी हो रही है। वेंडिंग जोन में खाली है फिर भी दुकानों को नगर निगम इन स्थानों पर नहीं ला पा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल