दैनिक भास्कर पटना में बतौर रिपोर्टर पुष्कर का चयन

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्विद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में बैच 2019-2021 के छात्र पुष्कर कुमार का पटना के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर में बतौर रिपोर्टर चयन हुआ है।

इस खुशी के अवसर पर मीडिया अध्ययन विभाग की ओर से परिचय सह बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने की।
डॉ झा ने कहा कि पुष्कर सीखने के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाला छात्र है। वह मोतिहारी, पटना दिल्ली एवम् अन्य स्थानों के मीडिया संस्थानों में प्रशिक्षण ले चुका है। यही सीखने की प्रवृति पुष्कर को आज इस मुकाम पर लायी है। पत्रकारिता के क्षेत्र में पुष्कर अच्छा करें ऐसी मेरी शुभकामनाएं है।
 
विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने पुष्कर को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारिता जनसेवा का सर्वोत्तम माध्यम है। पुष्कर की सादगी, विनम्रता तथा सदैव सीखने की ललक उसे इस क्षेत्र में प्रगति करने में सहायक होगी। 
डॉ. साकेत रमण ने कहा कि पुष्कर का अपने कार्य के प्रति गहरी रुचि और बड़ों को आदर-सम्मान देने का भाव उत्कृष्ट है। जो उसे पत्रकारिता के क्षेत्र में सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने कहा कि मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष का सदैव प्रयास रहता की विद्यार्थी सदैव उत्कृष्ट कार्य करें। इसके लिए वह विद्यार्थियों को प्रेरित भी करते है तथा हर सम्भव सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं। पुष्कर का चयन उसकी लगन, विभागाध्यक्ष और शिक्षकों की प्रेरणा का प्रतिफल है। 
इस अवसर पर पुष्कर ने कहा कि गुरुजनों, माता-पिता और बड़ों के आशीर्वाद से यह मुकाम हासिल किया है। पुष्कर ने सफलता का श्रेय मार्ग प्रशस्त करने वाले शिक्षकों को दिया।

विभाग की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है।
कार्यक्रम में छात्र पुष्कर को विभागाध्यक्ष द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा पुष्कर को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गई। 
इस मौके पर  मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा,  डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. सुनील दीपक घोडके एवम् डॉ.साकेत रमण सहित विद्यार्थी एवम् शोधार्थिगण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

नितिश कुमार राष्ट्रीय फैलोशिप एनएफओबीसी के लिए चयनित

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर