केविवि के मीडिया अध्ययन विभाग में हुआ चित्र प्रदर्शनी का आयोजन


 विद्यार्थियों ने दिखाया फोटोग्राफी का हुनर
प्रथम स्थान के लिए काजल कुमारी, द्वितीय स्थान के लिए शाजिया तबरेज तथा तृतीय स्थान के लिए संयुक्त रूप से सतीश चंद्र व लक्ष्मी का चयन

मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग में बीजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा तैयार चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित विश्वविद्यालय के शोध एवं विकास संकाय के अधिष्ठाता प्रो. संतोष त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल के सदस्य द्वय वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्र और वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी जी थे। सीएसआईसीटी संकाय के डीन प्रो. विकास पारीक एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संयोजन मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने किया।

    प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रो. संतोष त्रिपाठी ने मीडिया अध्ययन विभाग के इस अनूठे पहल की सराहना की। उन्होंने जनसंचार और पत्रकारिता के पठन-पाठन में फोटोग्राफी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे छात्रों की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता में वृद्धि होगी और उनके अंदर नए दृष्टिकोण का जन्म होगा।

वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल तिवारी ने पत्रकारिता में फोटोग्राफी के महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक छुपी हुई प्रतिभा है जो हमारे मनोभावों को सामने लाने का कार्य करता है। उन्होंने फोटोग्राफी में 'कैप्शन' के महत्व पर छात्रों से विशेष रूप से चर्चा की।
     वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्रा ने प्रदर्शनी में शामिल चित्रों की प्रशंसा करते हुए फोटोग्राफी के क्षेत्र में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद विभिन्न सम्भावनाओं से छात्रों को अवगत कराया।
     इस प्रदर्शनी में बीजेएमसी द्वितीय छमाही के छात्रों द्वारा संकलित चित्रों को शामिल किया गया। छात्रों ने फोटोग्राफी के विषय के रूप में प्रकृति, पर्यावरण, मोतिहारी के लोकप्रिय व दर्शनीय स्थलों को कैमरे में कैद कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रदर्शनी में शामिल सभी छात्रों द्वारा संकलित चित्रों में से शीर्ष तीन को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान के लिए काजल कुमारी, द्वितीय स्थान के लिए शाजिया तबरेज तथा तृतीय स्थान के लिए संयुक्त रूप से सतीश चंद्र व लक्ष्मी चयन किया गया ।
मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने इस अवसर पर छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मीडिया के छात्रों के लिए फोटोग्राफी के सैद्धांतिक और व्यवहारिक पक्षों पर प्रमुखता से ध्यान देने की आवश्यकता है जो उन्हें मुख्यधारा की मीडिया में रोजगार के अनुरूप तकनीकी रूप में प्रशिक्षित करने में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही और अतिथियों का आभार ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में सीएसआईसीटी संकाय के डीन प्रो. विकास पारीक एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव , विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्रा, सहायक प्राध्यापक डॉ. साकेत रमण तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनील दीपक घोडके सहित विभाग के विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने सहभागिता की।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल