सोशल मोबिलाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए मीडिया के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र

मोतिहारी। 21 सितंबर 2022 
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा गार्जियंस ऑफ चम्पारण एवम ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं के सोशल मोबिलाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी ,मोतीहारी के मीडिया स्टडीज के छात्रों अमर्त्य, विकास, अंकित, तान्या एवम पूजा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

 छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक उपाय बताते हुए उन्होंने शुभकामनाएं भी दी । 

डीपीओ मनरेगा ने बताया कि ऊक्त मीडिया स्टडीज  के छात्रों  द्वारा गार्जियंस ऑफ चम्पारण अभियान के तहत हैशटैग कम्पेन चलाने सहित फेसबुक एवम ट्विटर हैंडल को विकसित किया गया। जिले में अभी तक 85 हजार व्यक्ति गार्जियंस ऑफ चम्पारण अभियान से जुड़ कर पुराने वृक्षों के संरक्षण हेतु सक्रिय योगदान दिया जा रहा है। 

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अन्य विद्यार्थियों के लिए इस तरह के कार्य को अनुकरणीय बताया। मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष  डॉ. अंजनी कुमार झा ने विभाग के विद्यार्थियों द्वारा गार्जियंस ऑफ चंपारण अभियान को लेकर किए गए कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय है। साथ ही मीडिया अध्ययन विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी शुभकामनाएं दी है।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल