शोध प्रविधि पाठ्यक्रम में फील्ड सर्वे का प्रायोगिक ज्ञान दिया गया

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के सहयोग से आयोजित दस दिवसीय शोध प्रविधि पाठ्यक्रम के नौवे दिन प्रतिभागियों को शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी प्रतिभागियों को फील्ड सर्वे का प्रायोगिक ज्ञान देने के लिए बिहार के वैशाली जिले ले जाया गया। 
महत्वपूर्ण पौराणिक बौद्ध एवं जैन तीर्थ स्थलों के परिभ्रमण के पश्चात प्रतिभागियों को फील्ड सर्वे के लिए कहा गया। 
सभी प्रतिभागियों को छह समूहों में बांटा गया जिसमें स्वामी विवेकानंद, स्वामी दयानंद, कॉटिल्या, अहिल्याबाई होलकर, मैत्रेय एवं गार्गी समूह में प्रतिभागियों ने फील्ड सर्वे के माध्यम से तथ्य संकलन किया। विनय, सविता, समीर, राहुल, विनीत एवं नितेश क्रमशः इन समूहों के अग्रेता रहे। सभी समूहों के प्रतिभागियों ने स्वनिर्मित प्रश्नावलियों के माध्यम से पच्चास उत्तरदाताओं के विचारों को अनुसूचित किया। 
मध्याह्न में संकलित तथ्यों के आधार पर विचार विमर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो० सुनील महावर ने की। प्रो० महावर ने कहा कि ऐसी प्रायोगिक गतिविधियां अनुसंधान के बारे में शोधार्थियों को वास्तविक ज्ञान देने में अनुपूरक है। सैद्धांतिक ज्ञान का प्रायोगिक परीक्षण अत्यंत आवश्यक होता है।
विचार विमर्श सत्र में प्रतिभागियों से बात करते हुए इस सत्र के विषय विशेषज्ञ महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के सह आचार्य डॉ० नरेंद्र कुमार आर्य ने प्रतिभागियों को प्रश्नावली के माध्यम से तथ्य संकलन के विषय में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। डा० आर्य ने  प्रतिभागियों से संकलित तथ्यों के आधार पर प्राप्त अनुभव के बारे में जानकारी प्राप्त की। 
सत्र के समन्वयक महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक परिभ्रमण के द्वारा शोधार्थियों को अनुभवी ज्ञान प्राप्त होता है। बौद्ध एवं जैन पौराणिक स्थलों के भ्रमण से प्रतिभागियों को बिहार के पौराणिक विरासत के बारे में जानकारी मिली। वही फील्ड सर्वे द्वारा अनुसंधान के बारे में प्रतिभागियों के प्रायोगिक ज्ञान में वृद्धि हुई। प्रतिभागियों में अभिलाषा,ज्योति,दीपक, पुजा, गोविंद, आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आशुतोष, गौरव, निखिल, मनीष, सर्वेश्वर, उज्ज्वल, देवाशीस, संदीप, ऋचा, विजय, कौशल,सुजीत,सचिन,अफसाना की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल