तान्या सिंह का चयन हैदराबाद के प्रतिष्ठित समाचार चैनल में

मोतिहारी।  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू)  के मीडिया अध्ययन विभाग की  प्रथम बैच 2020-2023 की छात्रा तान्या सिंह का चयन हैदराबाद के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में बतौर ट्रेनी एडिटर हुआ है। ज्ञात हो कि तान्या अपनी इंटर्नशिप की शुरुआत जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से की और बाद में दिल्ली और पटना के महत्वपूर्ण मीडिया संस्थानों में भी अपनी इंटर्नशिप की। तान्या शुरू से ही मेधावी विद्यार्थियों की श्रेणी में रही है।
संकायाध्यक्ष प्रो. रंजीत चौधरी ने तान्या को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर  बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि तान्या सिंह मेधावी है। उसके द्वारा लिखे समाचार, लेख व फीचर न्यूज पोर्टल में समय-समय पर प्रकाशित होते रहते है। तान्या की नियुक्ति उसकी कड़ी  मेहनत का परिणाम है। साथ ही विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं परिजनों के आशीर्वाद से वह इस मुकाम तक पहुँची है। इससे विभाग और विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है।
इस मौके पर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव ने इस सफलता पर तान्या सिंह एवं विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह न केवल चंपारण के लिए बल्कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए खुशी का पल है। साथ ही कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने  मीडिया अध्ययन विभाग के बीएजेएमसी प्रथम बैच की इस प्रथम सफलता को अन्य विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय बताया।
मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोडके, डॉ. उमा यादव एवं अन्य शिक्षकगण, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी तान्या की इस सफलता पर खुशी जताई एवं बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल