एमजीसीयूबी कुलपति को मातृ शोक

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, के कुलपति, प्रो. संजय श्रीवास्तव की माता जी का लंबी बीमारी के बाद आज शाम ४ बजे बीएचयू के अस्पताल में निधन हो गया। वे ८४ वर्ष की थीं। उन्हें गुर्दे की बीमारी और संक्रमण था। वो अपने पीछें एक पुत्र और ३ पुत्रियाँ छोड़ गई हैं। विश्वविद्यालय परिवार इस दुखद खबर से शोक व्याप्त हैं l                            
जनसम्पर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसर के निदेशक, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शोक सवेंदना प्रकट करते हुए प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। चीफ प्रॉक्टर प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने अपने शोक सवेंदना में कहा कि दुख की घड़ी में हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है। साथ ही विश्वविद्यालय के शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भी शोक संवेदना प्रकट की है।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल