बाबा साहब की पत्रकारिता में सामाजिक-सांस्कृतिक चेतना पर संगोष्ठी
मोतिहारी। माहत्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा 'बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पत्रकारिता में सामाजिक-सांस्कृतिक चेतना' विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी 22 अप्रैल, 2024 को अपराह्न 12 बजे से दीनदयाल उपाध्याय परिसर में आयोजित है। कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के संरक्षकत्व में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा और मुख्य वक्ता प्रो. सुनील महावर, अधिष्ठाता, सामाजिक विज्ञान संकाय और विशिष्ट वक्ता श्री नीतीश कश्यप, विभाग प्रचारक, चंपारण होंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया हैं। संगोष्ठी के संयोजक मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र हैं।
Comments
Post a Comment