बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के द्वारा लम्बित 13 सूत्री मांग
मोतिहारी। बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के राज्य कमिटी के आह्वान पर सभी जिला में अपने लम्बित 13 सूत्री मांग को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रदर्शन के माध्यम से नगर आयुक्त, को मुख्य मंत्री को संबोधित मांग पत्र देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। इसके तहत मोतिहारी नगर निगम कार्यालय में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मांग पत्र नगर आयुक्त सुनिल कुमार को सौंपी। प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष भुपेन्द्र कुमार लाल, भरत राम, कृष्ण अनिकेत, वीर बहादुर सिंह, सुनिल कुमार, विकास पासवान, त्रिलोकी प्रसाद, मालिक, आदि ने किया।मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र में सभी अनुबंध मानदेय संविदा कर्मचारियों की सेवा नियमित करना, सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पर वेतनादि भुगतान, श्रम संसाधन विभाग के आदेश के आधार पर दैनिक पारिश्रमिक के भुगतान, चार लेबर कोड रद्द करना, प्रति वर्ष वेतन वृद्धि देना, निगम कर्मियों की सेवा NGO को नहीं देना, सभी दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा नियमित करना, संघ /महासंघ के नेताओं के खिलाफ किये गये मुकदमा को वापस लेना, करोना संक्रमण काल में मृत कर्मचारियों को मुआवजा भुगतान करना आदि हैं।
Comments
Post a Comment