स्वयंसेवी संस्था कृषक विकास समिति ने बाढ़ से पीड़ितों के बीच राशन सामग्री का किए वितरण

मोतिहारी। जिले के बंजरिया प्रखंड के अन्तर्गत बथना गांव में स्वंयसेवी संस्था कृषक विकास समिति मोतिहारी अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद की ओर से गुरुवार को चीउरा और मीठा का वितरण किया गया। विशेषकर बाढ़ से पीड़ित हजारों गरीब असहाय लचार विशेषकर विधवा महिलाओं तथा बच्चों को दिया गया। वहींं श्री प्रसाद ने बताया कि लगभग एक माह हो गया जिले में बाढ़ का तबाही मचाते। बाढ़ के भयानक परिणाम को देखते हुए जरूरतमंद एवं असहाय परिवार जो दाने-दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए समाज को आगे निकलकर मदद करना चाहिए। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं ने सराहनीय सहयोग किया। इस मौके पर परमेश्वर मुखिया, रविन्द्र नाथ कुमार, नारायण कुमार, बिन्दा देवी और अन्य गांव के लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल