महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे: उमाशंकर प्रसाद
मोतिहारी। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित 30 बालिकाओं एवं बेरोजगार महिलाओं को सिलाई -कटाई-बुनाई प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कृषक विकास समिति मोतिहारी के तत्वाधान में मनोकामना सिलाई कटाई बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र आरम्भ किया गया।केंद्र का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने चकिया प्रखण्ड अन्तर्गत कुंअरपुर पंचायत के हसनपुर गांव में किया।
उद्घाटन भाषण मे अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सिलाई- कटाई -बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र नहीं रहने के कारण गांवों में रहने वाली लड़कियां एवं बेरोजगार महिलाएं सिलाई कटाई बुनाई प्रशिक्षण प्राप्त नही कर पाती हैं। किसान-मजदूर परिवार की लड़कियां तथा महिलाएं आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा नहीं बन पाती थी। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।संचालन प्रशिक्षण केन्द्र की संचालिका श्री मति पार्वती देवी ने की । श्रुति कुमारी-नेहा कुमारी - सुरभि कुमारी- चांदनी खातून - तमन्ना खातून इत्यादि प्रशिक्षणार्थियों ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि अब गांव की हम लड़कियों को गांव में प्रशिक्षण मिल जायेगा जिससे हम सभी पारिवारिक खर्च मे सहयोगी बनेंगे। बुद्धदेव महतो इत्यादि ने गांव में प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment