उच्च भूमि पर धान की बीज लगवाकर किसानों को नि: शुल्क धान की बिचड़ा का वितरण की सूझाव मांग:- उमाशंकर प्रसाद

मोतिहारी। किसानों के हित में हमेशा मंथन करने वाला कृषक विकास समिति मोतिहारी अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कृषि फार्म एवं कृषि विज्ञान केन्द्र पीपरा कोठी के उच्च भूमि पर धान की बीज लगवाकर किसानों को नि: शुल्क धान की बिचड़ा उपलब्ध कराया जाएं। श्री प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना, माननीय कृषि मंत्री, बिहार सरकार पटना, पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी को सुझाव मांग पत्र लिखा। इनका कहना है कि चंपारण जिला में असमय भारी वर्षा हो गई है। इससे बाढ़ तथा जलजमाव के कारण खेतों में लगे साग- सब्जी-मक्का इत्यादि फसल के साथ धान की बिचड़ा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे जिले के किसानों की आर्थिक तंगी के कारण किसानों की कमर टुट गया है। तथा यह भी कहना है कि पुनः धान की बीज लगाने हेतु सभी किसानों के पास उच्च जमीन नहीं है।इस कारण जिले में अगामी धान की उत्पादन नहीं होने की संभावना है। इससे किसानों, मजदूरों को भूखमरी पैदा हो सकती है। यह देश, राज्य एवं जिला के लिए चिंता का विषय है। कृषि विज्ञान केन्द्र पीपरा कोठी में उच्च भूमि पर आपदा कोष से सरकारी स्तर पर धान की बीज लगा जाए। धान की बिचड़ा तैयार कर मध्यम - छोटे किसानों को नि: शुल्क उपलब्ध कराने की मांग की। ताकि मौसम सुधार के बाद एवं बाढ़ हटने के बाद जिले के किसानों धान फसल लगा सके।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल