भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में खुदीराम बोस की भूमिका" विषयक पर विशिष्ट व्याख्यान
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी द्वारा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रकोष्ठ' द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव @75" के तत्वावधान में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया है। "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में खुदीराम बोस की भूमिका" विषयक यह विशिष्ट व्याख्यान 12 अगस्त, 2021, गुरुवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे आभासी मंच के माध्यम से किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली के संगठन सचिव एवं प्राख्यात शिक्षाविद डॉ. बालमुकुंद पाण्डेय जी होंगे। वहीं राजकीय महाविद्यालय उच्चैन,भरतपुर के सह-प्राध्यापक एवं इतिहास संकलन समिति,राजस्थान के संगठन सचिव डॉ. धर्मचन्द चौबे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा करेंगे । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. जी गोपाल रेड्डी का विशेष सानिध्य भी प्राप्त होगा ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में खुदीराम बोस के बलिदान एवं उनके संघर्ष की को याद किया जायेगा। 11 अगस्त खुदीराम बोस का बलिदान दिवस है। जिन्होंने बहुत कम लगभग 19 वर्ष की उम्र में भारतीयों के बीच स्वतंत्रता की अलख जगाया और ब्रिटिश हुकूमत द्वारा उन्हें फाँसी दे दी गई। ऐसे महानायक को याद करना और उनके विचारों का संचार करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम के संयोजक 'एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रकोष्ठ' महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रो. रफीक-उल-इस्लाम है। साथ ही 'एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रकोष्ठ' के सदस्य डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. जुगुल किशोर दधीचि, डॉ. प्रीति वाजपेयी, डॉ. दिनेश व्यास, डॉ. अलका लहाल, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. भवनाथ पाण्डेय, डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. विश्वेश वाग्मी, डॉ. उमेश पात्रा कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए है।
कार्यक्रम गूगल मिट के माध्यम से होगा और इसका लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के आधिकारिक फेसबुक पेज, यूट्यूब के माध्यम से दिनांक 12 अगस्त 2021 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से देखा एवं सुना जा सकेगा।
Comments
Post a Comment