डॉ. अंजनी कुमार झा बने मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष

नवनियुक्त विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा (दाएं) का स्वागत करते हुए पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार (बाएं)

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा बने है। उन्होंने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रोफेसर पद पर नियुक्ति से विभागाध्यक्ष  का पद रिक्त हुआ था। डॉ. झा की विभागाध्यक्ष पद पर नियुक्ति तीन वर्ष के लिए हुई है। अकादमिक और मीडिया क्षेत्र में डॉ. अंजनी कुमार झा का दो दशकों से अधिक का अनुभव है जिसका लाभ विभाग को प्राप्त होगा।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का मीडिया अध्ययन विभाग 2019 में स्थापित हुआ और कम समय में ही अपने बेहतर अकादमिक गतिविधियों के लिए देश में उत्कृष्ट पहचान बनाएं हुए हैं। विभाग में पत्रकारिता एवं जनसंचार के यूजी, पीजी, और जनसंचार के एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि विभाग के मूल उद्देश्य मीडिया क्षेत्र में अच्छे एकेडमिसियन, पत्रकार, पीआर, विज्ञापन, एवं फिल्म आदि प्रोफेसनल तैयार करने पर जोर होगा। साथ ही सामाजिक सरोकार को लेकर विभाग आगे बढ़ेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने डॉ. अंजनी कुमार झा को बधाई दी है और उनके निर्देशन में विभाग बेहतर करेगा इसके लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की है। विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार , सहायक प्रोफेसर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोड़के, डॉ. उमा यादव ने भी डॉ. झा को बधाई दी है। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारियों ने भी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल