राष्ट्रीय संपत्तियों के मौद्रीकरण एवं निजीकरण के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया

मोतिहारी। जन अधिकार पार्टी (लो.) के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया। जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरीके तरीके से राष्ट्रीय संपत्ति यों का मौद्रीकरण एवं निजी करण किया जा रहा है, बेहद ही निदनीय है, इसकी जितनी भर्त्सना की जाये वो कम है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह से सरकार निजीकरण एवं मौदीकरण कर रही है इससे बिहार के आम जनमानस में काफी रोष है। जाप के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार युवाओ को रोजगार देने के नाम पर चुनाव लड़ी थी लेकिन युवाओं को रोजगार देने के बजाय सभी सरकारी सम्पति को निजी लोगो से बेच कर सरकार देश को पूजीपतियों के गुलाम करना चाह रही है। सरकार सरकार इस पर विलोम अंकुश लगाए, अन्यथा बिहार की जनमानस सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होगी उस दरम्यान कोई अप्रिय घटना होने पर इसका सारा जवाबदेही सरकार की होगी। उक्त मौके पर प्रदेश महासचिव युवा शक्ति मणि भूषण राय, जिला प्रवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव, जिला महासचिव विजय कुमार यादव, छोरादोनों प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव, जाकिर अंसारी, संजय यादव, रत्नेश साहनी, विकेश कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, मणिभूषण कुमार हीरो यादव, सूरज कुमार, कृष्णा यादव, अभिषेक कुमार मिश्रा, किनेश यादव सहित सैकड़ों पार्टी नेताओं और कार्यकर्ता थे।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल