एम. विश्वेश्वरैया उद्यमिता एवं कौशल विकास केंद्र के समन्वयक बने प्रो. पवनेश कुमार
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में नवस्थापित 'एम. विश्वेश्वरैया उद्यमिता एवं कौशल विकास केंद्र' के समन्वयक महामना मदन मोहन मालवीय प्रबंध एवं वाणिज्य संकाय के डीन प्रो. पवनेश कुमार कुमार को बनाया गया है। केंद्र का उद्घाटन राष्ट्रीय एकता दिवस पर कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा, प्रति-कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी एवं अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया।
समन्वयक प्रो. पवनेश कुमार ने बताया कि केंद्र उद्यमिता और कौशल विकास को समर्पित है। इसके तहत शहरों के साथ ग्रामीण लोगों को भी जोड़ने का प्रयत्न होगा और उन्हें उद्यमिता और विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में अनेक ऐसे रोजगार होते है जो कौशल के अभाव में यथोचित स्थान नहीं बना पाते। कार्यशाला , प्रदर्शनी और संगोष्ठी का आयोजन होगा जिससे उद्यमिता और कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर परिणाम आ सके।
कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा एवं प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी ने प्रो. पवनेश को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्र उत्कृष्ठ कार्य करेगा।
प्रो. पवनेश कुमार को ओएसडी एडमिन प्रो. राजीव कुमार सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, अधिकारी, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Comments
Post a Comment