बिहार की उच्च शिक्षा में मिश्रित अधिगम का क्रियान्वयन विषयक अभिक्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम सम्पन्न
पाँच दिवसीय अभिक्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम में शामिल हुए देश के जाने-माने शिक्षाविद
मोतिहारी। शिक्षा संकाय महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिहार एवं कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया, नई दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में शिक्षकों एवं शोधार्थियों के लिए ‘बिहार की उच्च शिक्षा में मिश्रित अधिगम का क्रियान्वयन’ विषय पर आयोजित ऑनलाइन पाँच दिवसीय अभिक्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम 22-26 नवम्बर, 2021 के बीच पंचम दिवस के तकनीकी सत्र के अन्तर्गत कार्यक्रम की शुरूआत शैक्षिक अध्ययन विभाग के संकाय सदस्य एवं कार्यक्रम के निदेशक डॉ. पाथलोथ ओमकार के द्वारा विषय विशेषज्ञ डॉ. मधुसूदन जे.वी., विभागाध्यक्ष, शिक्षाशास्त्र एवं शिक्षा तकनीकी, हैदराबाद विश्वविद्यालय के औपचारिक स्वागत एवं संक्षिप्त परिचय से हुई।
डॉ. मधुसूदन के विशिष्ट व्याख्यान का विषय ‘इंट्रोडक्शन टू लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम फॉर डिलिवरिंग ब्लेंडेड लर्निंग लेसन्स/कोर्सेस/असेसमेंट्स’ था। इसी को आधार बनाकर महोदय के द्वारा अत्यन्त व्यापक एवं सारगर्भित रूप में समस्त प्रतिभागियों के साथ चर्चा-परिचर्चा की गई। विशिष्ट व्याख्यान के अन्तर्गत डॉ. मधुसूदन के द्वारा गूगल क्लासरूम, मूडल, ब्लेंडेड लर्निंग की आवश्यकता, महत्त्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। सत्र के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन विभागीय शोध छात्र श्री रंजन कुमार के द्वारा किया गया।
पाँच दिवसीय अभिक्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम के समापन सत्र का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत कार्यक्रम से संबंधित संक्षिप्त प्रतिवेदन संकाय सदस्य एवं कार्यक्रम के निदेशक डॉ. पाथलोथ ओमकार के द्वारा प्रस्तुत किया गया। डॉ. मानस रंजन पाणिग्रही, सिनियर प्रोग्राम ऑफिसर, शिक्षा, कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेण्टर फॉर एशिया, नई दिल्ली का उद्बोधन हुआ।
कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेण्टर फॉर एशिया, नई दिल्ली की निदेशिका प्रोफेसर मधु परहार ने अपने संबोधन के माध्यम से यह बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मिश्रित अधिगम पर बहुत बल दिया गया है। मिश्रित अधिगम कई अधिगम सिद्धान्तों का समावेश है। आज के शिक्षार्थी पहले की तुलना में काफी चेंज हो चुके हैं। वर्तमान में सभी टेक्नोलॉजी लर्नर हो गये हैं। आगे उन्होंने प्रतिभागियों कहा कि आप सभी ने इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम में जो कुछ भी सीखा है, उसे अपनी-अपनी कक्षाओं में सिखाएँ। समापन सत्र की विशिष्ट कड़ी के रूप में महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के माननीय प्रति कुलपति प्रोफेसर जी. गोपाल रेड्डी महोदय ने अपने महनीय विचारों को अभिव्यक्त किया तथा शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव एवं शैक्षिक अध्ययन विभाग के अन्य सभी संकाय सदस्यों को इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी।
संचालन विभागीय संकाय सदस्या डॉ. मनीषा रानी, सहायक आचार्या, शैक्षिक अध्ययन विभाग के द्वारा किया गया। इस दौरान समस्त पंजीकृत प्रतिभागियों की विशेष उपस्थिति प्रार्थनीय रही। कार्यक्रम की अन्तिम कड़ी के रूप में इस सत्र का धन्यवाद ज्ञापन विभागीय संकाय सदस्य एवं कार्यक्रम के सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. मुकेश कुमार, सह आचार्य, शैक्षिक अध्ययन विभाग, शिक्षा संकाय, महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया।
शिक्षा संकाय, महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिहार एवं कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों एवं शोधार्थियों के लिए ‘बिहार की उच्च शिक्षा में मिश्रित अधिगम का क्रियान्वयन’ विषय पर आयोजित ऑनलाइन पाँच दिवसीय अभिक्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Comments
Post a Comment