गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति से सराबोर 750 मिनट के ऑनलाइन कार्यक्रम का संस्कार भारती‌ बिहार प्रदेश ने किया आयोजन


गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 750 मिनट की सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रस्तुति 

17 जिलों के कलाकारों ने लिया भाग


5 सांस्कृतिक समूहों के कलाकारों की हुई प्रस्तुति


पटना: स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्कार भारती बिहार के द्वारा 750 मिनट का ऑनलाइन लाइव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर कला के क्षेत्र में एक नई रचना प्रस्तुत की है. इस आयोजन में कला और साहित्य जगत के जाने-माने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. यह कार्यक्रम सुबह 10:30 से शुरू होकर रात्रि के 11 बजे तक लगातार 750 मिनट तक चला. जिसमे बिहार के 17 जिलों के कलाकारों ने एक से बढ़कर के प्रस्तुति दी. जिसमे विभिन्न जिलों और पांचों सांस्कृतिक समूहों बज्जिका, भोजपुरी, मैथिली, मगही और अंगिका भाषाओं में गायन, नृत्य,लोकधुन के संग कवि सम्मेलन का भी रंग देखने को‌ मिला।  

 कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर संस्कार भारती बिहार के अध्यक्ष पद्मश्री श्याम शर्मा ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कला और साहित्य के साधकों को शुभकामनाएं देते हुए संस्कार भारती के द्वारा कलाकारों और कला के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयत्नों की चर्चा की. 750 मिनट तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर, कटिहार, सीवान, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, सारण, पटना, मुंगेर, भागलपुर, दरभंगा, रोहतास, अरवल, बक्सर, पूर्वी चंपारण, बिहार शरीफ, औरंगाबाद
और लखीसराय जिलों के कलाकारो की सहभागिता रही.
कार्यक्रम को लेकर बिहार प्रान्त के संगठन मंत्री वेदप्रकाश ने कहा कि ओजस्वी कार्यक्रम के कुशल नियोजन के लिए आपके स्तुत्य प्रयत्न को हमारा वंदन. उन्होंने कहा कि संघ के तीसरे पूज्य सरसंघचालक श्री बालासाहब देवरस जी ने संगठन के कार्यों को सही दिशा देने वाले कार्यकर्ताओं के लिए देव दुर्लभ शब्द का प्रयोग किया था. बिहार का सौभाग्य है हमारे पास ऐसे देव दुर्लभ कलाकार, साहित्यकार, कलाकार और कार्यकर्ताओं की अच्छी श्रृंखला विकसित हो रही है. उन्होंने आयोजकों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई प्रेषित की है.


इस कार्यक्रम का डिजिटल संयोजन संस्कार भारती दक्षिण बिहार के महामंत्री संजय पोद्दार और उत्तर बिहार के महामंत्री सुरभित दत्त ने किया। इस कार्यक्रम के संयोजन में उत्तर बिहार प्रान्त के मंत्री व भोजपुरी सांस्कृतिक समूह के संयोजक जलज कुमार अनुपम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल