वायु सेना के हत्यारों का केस लड़ने से मना किया वकील
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिले के संग्रामपुर प्रखंड में वायु सेना के जवान शहीद आलोक तिवारी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस बर्बर हत्यारो का केस लड़ने से जिले के वरीय अधिवक्ता नरेंद्र देव ने मना कर दिया है। इस पर रविवार को युवा संगठन द्वारा वरीय अधिवक्ता नरेन्द्र देव को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए युवा संगठन के अध्यक्ष रंजीत गिरि ने बताया कि वरिये अधिवक्ता नरेंद्र देव हत्यारो का केस लड़ने से मना करके वर्तमान और भविष्य एक मिसाल पेस किया है। इससे अपराधियों का मनोबल गिरेगा और समाज भयमुक्त होगा। इसके वरिये अधिवक्ता ने शहीद आलोक तिवारी जी के स्मारक हेतु 11हज़ार रुपये का सहयोग राशि भी देने का घोषणा करते हुए पीड़ित परिवार के साथ हर स्थिति में खड़ा रहने आश्वाशन दीया है। मौके पर, गाँधीवादी नेता रंजन शर्मा, अधिवक्ता आलोक रंजन तिवारी, हार्शवर्धन, ऋषि राज, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार ठाकुर, संतोष ठाकुर, नवीन पाण्डेय, मनोहर यादव, अभिषेक गौतम, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment