रामगढ़वा में गल्ला व्यवसाई को गोली मारकर हत्या

मोतिहारी। रामगढ़वा में अज्ञात अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसाई को गोली मार कर घायल कर दिया । इलाज के लिए ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई । घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मझारिया गांव की है । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक रामगढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है । रक्सौल में उसका गल्ले का कारोबार है । 
आज रक्सौल के अपने दुकान से घर आ रहा था कि इसी बीच रास्ते में घात लगाए अपराधियो ने उसे गोली मार दी । गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों ने अपराधियों की गोली से घायल व्यवसाई अजीत कुमार को आननफानन में रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया । इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई । 

घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल पुलिस और रामगढ़वा पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई । घटना क्यों घटी है, इसकी अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है । घटना के संबंध में पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है । है

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल