सीधे बैंक खातों में बिहार सरकार भेजेगी राशि

मोतिहारी। इसमें एक करोड़ 37 लाख साठ हजार रुपये से जिला परिषद अध्यक्ष / उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए आवंटित किया गया है। छह करोड़ 94 लाख 40 हजार रुपये से पंचायत समिति के प्रमुख और उप प्रमुख एवं सदस्यों के लिए दिया गया है। 32 करोड़ रुपये मुखिया/उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के भत्ता भुगतान किया जाएगा। इसी तरह 32 करोड़ रुपये ग्राम कचहरी के सरपंच/उप सरपंच एवं पंचों को बैंक खातों में भेजा जाएगा।। 

जानें कितने रुपये हर महीने आएंगे खाते में

गौरतलब है कि बिहार सरकार विकास के मद में हर महीने राशि भेजती है। इसके तहत जिला परिषद अध्यक्ष को 12,000 रुपये, उपाध्यक्ष को 10,000 रुपये, प्रमुख को 10,000 रुपये, उप प्रमुख को 5,000 रुपये, मुखिया को 2,500 रुपये, उप मुखिया को 1,200 रुपये, सरपंच को 2,500 रुपये, उप सरपंच को 1,200 रुपये, जिला परिषद सदस्य को 2,500 रुपये, पंचायत समिति सदस्य को 1,000 रुपये, वार्ड सदस्य एवं पंच को पांच-पांच सौ रुपये सरकार प्रति माह भत्ता देती है। जारी राशि से 15 दिसंबर 2021 तक के बकाया मासिक भत्ता को शीघ्र देने का निर्देश बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने दिए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल