युवा सहयोग दल ने वायु सेना के हत्यारा का केस नहीं लेने पर स्वागत किया अधिवक्ता को

मोतिहारी। वायु सेना के शहीद जवान आलोक तिवारी हत्याकांड के आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र देव। साथ ही इन्होंने कहा कि देश के शहीद नौजवान के प्रति हमें संवेदना के कारण नहीं केस लिया हुं। आरोपित हत्यारा का केस  जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र देव को केशव कृष्णा के नेतृत्व में सकारात्मक सोच रखने वाले युवाओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित समाजसेवी केशव कृष्णा ने कहा कि अपराधियों में एक धारणा बैठ गया था कि अपराध करने के बावजूद भी हमें वकील बचा लेंगे, इस तरह के धारणाओं को जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री देव ने इस भावनाओं को पूर्णतः बदल दिया है। मौके पर युवा सहयोग दल मोतिहारी के टीम से राज गौरव , बिट्टू, प्रभात, ऋषभ, विमल,विवेक अक्षय, अमन , विवेक  शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

बेहतर स्क्रिप्ट राइटर के लिए कल्पनाशीलता जरूरी : फिल्म निर्देशक रवि भूषण

डॉ. आंबेडकर का पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान-प्रो. सुनील महावर

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना जांच-पड़ताल के न करें सूचनाओं का प्रसारण : सुमिता जायसवाल