डॉ विश्वेश वाग्मी को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विविध शास्त्र पुरस्कार से सम्मानित
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में सहायक आचार्य डॉ विश्वेश वाग्मी को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विविध शास्त्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ वाग्मी को संस्कृत की प्राचीन पांडुलिपियों पर लिखी गई रचना के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया है।
इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर संजीव कुमार शर्मा ने डॉ. वाग्मी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि पर कुलसचिव प्रो. राजीव कुमार, मानविकी एवं भाषा संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र सिंह, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह सहित विश्वविद्यालय के समस्त आचार्यों, अधिकारियों, एवं विद्यार्थियों ने डॉ वाग्मी को बधाई दी ।
ध्यातव्य है की डॉ विश्वेश वाग्मी अपने लेखन और व्याख्यानों के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार में सतत अपना योगदान दे रहे हैं। मोतिहारी नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस अवसर पर डॉ विश्वेश की साहित्य साधना की प्रशंसा करते हुए उन्हें अनेक बधाइयां दी
Comments
Post a Comment