क्षत्रिय समाज द्वारा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई
पूर्व विधानसभा, ढाका प्रत्याशी अभिजीत सिंह नेता जी सुभाष चंद्र बोस व महाराणा प्रताप को पुष्प अर्पित करते
घोड़ासहन। स्थानीय गैस गोदाम के निकट स्थित निजी कार्यालय परिसर में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के क्षत्रिय समाज द्वारा महाराणा प्रताप की 425वी पुण्यतिथि एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोष की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के लोगो ने दोनो महान पुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता पर प्रकाश डाला।
इस दौरान क्षत्रिय समाज के नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि महारणा प्रताप किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि अपने देश के हर वर्ग के हित और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मातृभूमि के लिए तत्पर थे।यही कारण है कि आज भी हम उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद कर गौरवान्वित महसूस करते हैं।उन्होंने कहा कि उनका शौर्य व स्वाभिमान आज भी हमें ऊर्जावान बनाता है। उनके आर्दशों को आज की युवा पीढ़ी अपनाए और उनका अनुसरण करें। अपने सिद्धांतों को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किया। उनका शौर्य और स्वाभिमान की कहानी आज की नई पीढ़ियों तक पहुंचे इसके लिए हमें ऐसे आयोजन लगातार करना चाहिए। वहीं उन्होंने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजाद हिंद फौज की रचना जैसे उनके कार्यों को हम इतिहास की एक घटना की तरह देख कर आंख बन्द कर लेते हैं। उनके शब्दों को जीवन प्रकाश की ओर से देखना शायद हमारी उनके प्रति पहली विनम्रता होगी।अपनी ओर से देश की अनिवार्य रचना होगी।अपदस्थ होती हिंसा को देख हमारा एकांत सुरक्षित महसूस करेगा और हम व्यापक अर्थों में सुभाष बाबू के प्रति कृतज्ञ हो सकेंगे। अवसर पर राकेश सिंह, राजकुमार सिंह, अरुण सिंह, पवन सिंह, नरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, दिलीप सिंह, बैजनाथ सिंह, रामचन्द्र सिंह, श्रीनारायण सिंह, बृजमोहन सिंह समेत दर्जनों क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment